Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़Controversy over Kanganas post undermining Mahatma Gandhis role on his birth anniversary

'देश के पिता नहीं लाल होते हैं', गांधी जयंती पर कंगना की पोस्ट ने छेड़ा नया विवाद

  • रनौत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लगाई अपनी स्टोरी में लिखा, 'देश के पिता नहीं, देश के तो लाल होते हैं। धन्य हैं भारत के ये लाल।'

Sourabh Jain भाषा, नई दिल्लीThu, 3 Oct 2024 12:07 AM
share Share

हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से सांसद व फेमस एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बुधवार को महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के बारे में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर नया विवाद खड़ा कर दिया। रनौत ने शास्त्री को उनकी 120वीं जयंती पर एक पोस्ट के माध्यम से श्रद्धांजलि दी, जो राष्ट्रपिता के रूप में महात्मा गांधी के कद को कम करने वाली प्रतीत हुई।

रनौत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लगाई अपनी स्टोरी में लिखा, 'देश के पिता नहीं, देश के तो लाल होते हैं। धन्य हैं भारत के ये लाल।' इसके साथ ही शेयर किए अपने एक अन्य वीडियो में अभिनेत्री ने देश में स्वच्छता पर गांधीजी की विरासत को आगे बढ़ाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिया।

शास्त्री और गांधी पर की अपनी इस पोस्ट के जरिए भाजपा सांसद ने एक और विवाद को जन्म दे दिया। जिसके बाद कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने गांधी जी पर भद्दे कटाक्ष के लिए रनौत की आलोचना की। श्रीनेत ने एक अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘महात्मा गांधी की जयंती पर भाजपा सांसद कंगना ने यह भद्दा कटाक्ष किया। गोडसे के उपासक बापू और शास्त्री जी में भेद करते हैं। क्या नरेन्द्र मोदी अपनी पार्टी की नए गोडसे भक्त को दिल से माफ करेंगे? राष्ट्रपिता हैं, सपूत हैं, शहीद हैं। सभी का सम्मान होना चाहिए।’

लोकसभा चुनाव से पहले मार्च में श्रीनेत खुद अभिनेत्री के बारे में एक आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर विवादों में घिर गई थीं। पंजाब के वरिष्ठ भाजपा नेता मनोरंजन कालिया ने भी नई टिप्पणी को लेकर रनौत की आलोचना की। कालिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए एक वीडियो में कहा, 'मैं गांधी जी की 155वीं जयंती पर कंगना रनौत द्वारा की गई टिप्पणी की निंदा करता हूं। अपने छोटे से राजनीतिक जीवन में उन्हें विवादित बयान देने की आदत पड़ गई है।' आगे कालिया ने कहा, 'राजनीति उनका क्षेत्र नहीं है। राजनीति एक गंभीर मामला है। बोलने से पहले सोचना चाहिए... उनकी विवादास्पद टिप्पणी पार्टी के लिए परेशानी का कारण बनती है।'

इससे पहले खलिस्तान और किसान आंदोलन पर अपनी टिप्पणियों के लिए कंगना आलोचनाओं का सामना कर चुकीं हैं, इस दौरान उन्हें खेद जताने से लेकर माफी मांगने और अपने शब्द वापस लेने जैसे काम तक करने पड़े थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें