Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़accident in himachal pradesh kinnaur 3 died

हिमाचल प्रदेश में दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में गिरी कार; 3 की मौत

  • हिमाचल प्रदेश में दर्दनाक हादसा सामने आया है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तानWed, 1 Jan 2025 08:42 AM
share Share
Follow Us on

नए साल की पूर्व संध्या पर शिमला के मतियाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिसमें किन्नौर के तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा नेशनल हाईवे पर मतियाना के पास पेट्रोल पंप के समीप हुआ, जब एक कार गहरी खाई में गिर गई। हादसा रात करीब 11:30 बजे हुआ, जब कार शिमला से रामपुर की ओर जा रही थी।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक कार अनियंत्रित होकर सड़क से फिसलते हुए गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के तुरंत बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग और स्थानीय प्रशासन दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। लेकिन तब तक तीनों युवकों की मौत हो चुकी थी।

हादसे में जान गंवाने वाले तीनों युवक किन्नौर जिले के रहने वाले हैं। हालांकि खबर लिखे जाने तक उनकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी। पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना देकर पहचान प्रक्रिया तेज कर दी है।

नए साल की पूर्व संध्या पर मातम

नए साल का जश्न मनाने के बजाय तीन परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। हादसे की खबर सुनकर मृतकों के परिजन गहरे सदमे में हैं। बताया जा रहा है कि तीनों युवक किसी निजी कार्य से शिमला आए थे और रामपुर लौट रहे थे।

पुलिस कर रही जांच

ठियोग पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण चालक की लापरवाही और तेज गति बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है। डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। इस हादसे को लेकर ठियोग पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है।

रिपोर्ट : यूके शर्मा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें