Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़4 percent DA hike for hrtc employees sukhu governemnet many announcement for them

हिमाचल सरकार का HRTC कर्मचारियों को 'दिवाली गिफ्ट', 4 फीसदी बढ़ाया DA; और भी कई ऐलान

  • हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने एचआरटीसी कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। दिवाली के मौके पर सुक्खू सरकार ने कर्मचारियों का डीए 4 प्रतिशत बढ़ाने का फैसला किया है। इसके साथ ही हिमाचल सरकार ने कर्मचारियों के लिए कई ऐलान किए हैं।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, शिमलाSat, 12 Oct 2024 03:58 PM
share Share

DA Hike: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के चालकों और परिचालकों को दिवाली का गिफ्ट दिया है। एचआरटीसी के 50वें स्थापना दिवस के मौके पर शनिवार को शिमला में आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एचआरटीसी के कर्मचारियों को लंबित डीए, ओवर टाइम, मेडीकल बिल भुगतान सहित दिपावली के कई तोहफे दिए।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों की तर्ज़ पर एचआरटीसी कर्मियो को चार फ़ीसदी डीए देने की घोषणा के साथ इस माह 28 अक्तूबर को वेतन और पैंशन देने का भी ऐलान किया। इसके आलावा नौ करोड़ के लंबित मेडिकल बिलों का भुगतान एचआरटीसी कर्मियों का दो माह में कर दिया जाएगा। जबकि 55 माह से अटके पड़े 97 करोड़ के भत्ते, ओवर टाइम के रूप में 50 करोड़ देने की भी मुख्यमंत्री ने घोषणा की है। 31 मार्च तक सभी लम्बित भुगतान कर दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री सुक्खू ने एचआरटीसी के स्वर्ण जयंती समारोह जयंती समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि 40 वर्ष पूर्व मेरे पिताजी ने एचआरटीसी मे चालक के रूप में करते थे इसलिए वह एचआरटीसी कर्मियों के दर्द को समझते हैं। उस वक्त निगम के बेड़े में 800 बसे थीं, जो अब 3200 से ज्यादा हैं। प्रदेश सरकार एचआरटीसी को 700 करोड़ से अधिक की ग्रांट सरकार हर वर्ष देती हैं। लेकिन अब एचआरटीसी को भी कार्यप्रणाली में बदलाव लाना पड़ेगा ताकि निगम को घाटे से उभारा जा सके। इसके लिए ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट को अगले महीने में शुरू करेगे।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री का जिम्मा सम्भाल रहे मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि एचआरटीसी 50 वर्षों से अपनी वचनबद्धता के साथ लोगों को गांव गांव तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। एचआरटीसी में रोजाना छह लाख लोग सफर करते हैं। घाटे की हालात के बावजूद वर्तमान सरकार ने एचआरटीसी के कर्मचारियों को वेतन व पेंशन देने में एक दिन भी कोताही नहीं बरती। एचआरटीसी कर्मचारियों केवेतन पर 45 करोड़, पेंशन पर 25 करोड़ और डीजल पर 45 करोड़ खर्च कर रही है।

बात दें कि हिमाचल पथ परिवहन निगम ने 50 साल का सफ़र पूरा कर लिया है। 1974 से अपना सफर शुरू करने वाली एचआरटीसी 2 अक्तूबर को 50 वर्ष का सफर पूरा कर चुकी है। हिमाचल में परिवहन का जिम्मा मुख्य तौर पर एचआरटीसी के पास है। अंतरराज्यीय रूटों से लेकर स्थानीय, ग्रामीण व दूरदराज के रूटों पर एचआरटीसी की बसें अपनी सेवाएं दे रही हैं। एचआरटीसी के बेड़े में 3200 बसें हैं। इनमें करीब 200 लग्जरी बसें हैं।

रिपोर्ट : यूके शर्मा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें