Hindi Newsधर्म न्यूज़Solar Eclipse: To study the brain effects of Surya grahan 2020

Solar Eclipse: इस सूर्य ग्रहण में बुध, गुरु, शुक्र, राहू व केतु रहेंगे वक्री

कोरोना काल में हम सब एक बड़ी खगौलीय घटना के भी गवाह बनेंगे। इस रविवार 21 जून को वर्ष का पहला सूर्यग्रहण लगने जा रहा है। ज्योतिषीय दुनिया में इसे खडग्रास कंकण सूर्यग्रहण कहा जाता है। इस ग्रहण को...

Anuradha Pandey निज संवाददाता, पटनाFri, 19 June 2020 08:33 AM
share Share
Follow Us on

कोरोना काल में हम सब एक बड़ी खगौलीय घटना के भी गवाह बनेंगे। इस रविवार 21 जून को वर्ष का पहला सूर्यग्रहण लगने जा रहा है। ज्योतिषीय दुनिया में इसे खडग्रास कंकण सूर्यग्रहण कहा जाता है। इस ग्रहण को ज्योतिष शास्त्र में काफी महत्व दिया जा रहा है।

ज्योतिषाचार्य डॉ. राजनाथ झा ने पंचांगों के हवाले से बताया कि आषाढ़ कृष्ण अमावस्या रविवार 21 जून को मृगशिरा नक्षत्र व मिथुन राशि में यह खंडग्रास कंकण सूर्यग्रहण लगेगा। यह चूड़ामणि योग में लग रहा है। बिहार में रविवार को सुबह 10.27 बजे से दोपहर 1.52 बजे तक इसे देखा जा सकेगा। ग्रहण का सूतक नौ से 12 घंटे पहले से शुरू हो जायेगा।

ज्योतिषाचार्य पीके युग के मुताबिक सूर्यग्रहण के समय एक साथ छह ग्रह वक्री यानी उल्टी चाल चल रहे होंगे। बुध, गुरु, शुक्र, राहू व केतु वक्री रहेंगे। यह ग्रहण आर्थिक मंदी की ओर इशारा कर रहा है। वहीं भारी बारिश की ओर संकेत दे रहा है।

दूसरी ओर वृहतसंहिता के हवाले से कहा कि एक माह में दो से अधिक ग्रहण लगने से आमजन को कष्टों का सामना करना पड़ सकता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें