जब मौलवी से 'राम-राम' सुनकर चौंक गए योगी आदित्यनाथ, UP सीएम ने सुनाया जम्मू-कश्मीर का किस्सा
- हरियाणा के फरीदाबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने एक दिलचस्प घटना का जिक्र किया जिसमें एक मुस्लिम मौलवी ने उनका 'राम राम' कहकर अभिवादन किया था।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में अपने जम्मू-कश्मीर दौरे का जिक्र करते हुए अनुच्छेद 370 के हटने के बाद हुए बड़े बदलावों के बारे में बताया। हरियाणा के फरीदाबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने एक दिलचस्प घटना का जिक्र किया जिसमें एक मुस्लिम मौलवी ने उनका 'राम राम' कहकर अभिवादन किया था।
योगी आदित्यनाथ ने बताया, "मैं जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों के लिए पिछले दो दिनों से वहां था। बारिश हो रही थी, इसलिए मैं सीधे हवाई अड्डे के अंदर चला गया। इस दौरान एक व्यक्ति ने मुझे 'योगी साहब राम राम' कहकर अभिवादन किया। बाद में मुझे पता चला कि वह एक मौलवी थे। मौलवी से 'राम राम' सुनकर मैं चौंक गया।"
मुख्यमंत्री ने इसे अनुच्छेद 370 के हटने का प्रभाव बताते हुए कहा कि जो लोग पहले भारत की संप्रभुता को चुनौती देते थे, वे अब 'राम राम' कहने लगे हैं। योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, "मजबूत भारत और मजबूत भाजपा के साथ, एक दिन आएगा जब देश की सड़कों पर वे 'हरे राम, हरे कृष्ण' का जाप करते नजर आएंगे।"
रैली के दौरान, योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में पिछले साढ़े सात वर्षों में सांप्रदायिक हिंसा नहीं होने पर भी जोर दिया। उन्होंने जनता से पूछा, "क्या आपने अपने पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले साढ़े सात वर्षों में किसी दंगे के बारे में सुना है?" भीड़ ने एकमत होकर 'नहीं' में जवाब दिया। उन्होंने कहा, "इससे पहले, हर दो या तीन दिनों में दंगे होते थे।"
हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना 8 अक्टूबर को होगी। चुनाव आयोग ने मतदान की तिथि को 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर कर दिया है और हरियाणा व जम्मू-कश्मीर दोनों ही राज्यों के लिए मतगणना की तिथि 8 अक्टूबर तय की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।