Hindi Newsहरियाणा न्यूज़vishwa hindu parishad to organise Maha Panchayat in Mewat tomorrow bhiwani incident

भिवानी कांड को लेकर मुस्लिम बहुल इलाके में 'हिंदू महापंचायत' करेगा VHP

हरियाणा के नूंह जिले में 22 फरवरी को विश्व हिंदू परिषद ने महापंचायत बुलाई है। वीएचपी का कहना है कि भिवानी कांड की साबीआई जांच की जानी चाहिए। इस महापंचायत में कई हिंदू संगठन शामिल होंगे।

Ankit Ojha एएनआई, चंडीगढ़Tue, 21 Feb 2023 07:43 AM
share Share

हरियाणा के भिवानी में बोलेरो में मिले दो कंकाल के मामले में राजस्थान के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद ने 'हिंदू महापंचायत' बुलाई है। नूंह जिले (पहले मेवात के नाम से जाना जाता था) में 22 फरवरी को महापंचायत की जाएगी। विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि बोलेरो में जो दो कंकाल मिले थे, उनकी मौत कैसे हुई थी यह बता लगवाने के लिए सीबीआई जांच होनी चाहिए। हिंदुओं पर हत्या के जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वे फर्जी हैं। वीएचपी के प्रवक्ता ने कहा कि हिंदू संगठन मांग करते हैं कि बजरंग दल पर लगाए गए झूठे आरोप वापस लिए जाएं।

बता दें कि भिवानी कांड के मामले में श्रीकांत के अलावा आठ अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं। इस मामले में भरतपुर पुलिस ने रिंकू सैनी नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है। वीएचपी नेताओं का कहना है कि केस सीबीआई को सौंप देना चाहिए। वीएचपी का दावा है कि महापंचायत में बड़ी संख्या में लोग आने वाले हैं। महापंचायत उसी इलाके में आयोजित की जा रही है जहां मुस्लिम आबादी ज्यादा है। 

वीएचपी का कहना है कि अगर सरकार इसी तरह हिंदू संगठनों के खिलाफ रवैया अपनाती रही तो सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन होगा। गो हत्या के खिलाफ कानून बनाए जाने के बाद भी हत्या रुकी नहीं है। भीवानी कांड का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, यह घटना कैसे हुई, जांच का विषय है। यह मामला दो राज्यों का है  इसलिए सीबीआई को ही जांच करना चाहिए। वरना न्याय नहीं हो सकेगा। इस मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए। 

नई 2022 में भी हिंदू संगठनों ने महापंचायत का आयोजन किया था। इसमें विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, गौ रक्षक दल और अन्य संगठन शामिल थे। यह महापंचायत गोहत्या रोकने की कोशिश करने वाले हिंदू संगठनों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने का अल्टिमेटम देने के लिए बुलाई गई थी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें