Hindi Newsहरियाणा न्यूज़Teacher beat 40 children with sticks in government school 10 admitted to hospital

सरकारी स्कूल में टीचर ने 40 बच्चों को लाठियों से पीटा, शरीर पर पड़े निशान, 10 अस्पताल में हुए भर्ती

हरियाणा के एक स्कूलों में लगभग 40 बच्चों को लाठियों से पीटने का मामला सामने आया है जिसमें से 10 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद स्कूल के...

Nootan Vaindel लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली Tue, 7 Sep 2021 12:16 PM
share Share
Follow Us on

हरियाणा के एक स्कूलों में लगभग 40 बच्चों को लाठियों से पीटने का मामला सामने आया है जिसमें से 10 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद स्कूल के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शिक्षकों ने बच्चों को इतनी बुरी तरह पीटा कि उनके शरीर पर निशान पड़ गए ।

खबरों के मुताबिक, घटना सोमवार सुबह 11 बजे हुई जब 11वीं कक्षा के एक छात्र ने कथित तौर पर कक्षा के अंदर सीटी बजाई। जब शिक्षकों ने सीटी बजाने वाले छात्र के बारे में पूछा तो सभी चुप रहे। फिर, उन्होंने कक्षा के सभी 40 छात्रों को लाठियों से पीटा।

कुछ छात्रों के माता-पिता द्वारा दायर एक संयुक्त शिकायत के अनुसार, तीन शिक्षकों - मांगे राम, रजनी और चरणजीत सिंह ने छात्रों की पिटाई की। शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया कि चरणजीत सिंह ने अनुसूचित जाति के दो छात्रों के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया।

शिकायत में आगे आरोप लगाया गया कि चरणजीत सिंह ने छात्रों को धमकी दी कि अगर उन्होंने अपने माता-पिता को घटना के बारे में बताया तो वह उन्हें बर्खास्त कर देंगे। उसने कथित तौर पर एक महिला शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ का झूठा  मामले बनाकर मउनका भविष्य बर्बाद करने की धमकी भी दी।

अभिभावकों ने पुलिस से शिक्षकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें