Hindi Newsहरियाणा न्यूज़Rewari gangrape case : Women Police Station ASI suspended

रेवाड़ी गैंगरेप केस: महिला पुलिस थाने की ASI सस्पेंड, कार्रवाई में देरी पर मिली सजा

हरियाणा के रेवाड़ी में एक 19 वर्षीय युवती के गैंगरेप केस में कार्रवाई में कथित देरी को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) पद से राजेश दुग्गल के तबादले के बाद एक महिला सहायक सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) को...

रेवाड़ी। एजेंसी Tue, 18 Sep 2018 03:30 PM
share Share

हरियाणा के रेवाड़ी में एक 19 वर्षीय युवती के गैंगरेप केस में कार्रवाई में कथित देरी को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) पद से राजेश दुग्गल के तबादले के बाद एक महिला सहायक सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) को निलंबित कर दिया गया है।

रेवाड़ी जिले के एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि रेवाड़ी के महिला पुलिस थाने की एएसआई हीरामणि को निलंबित करने के आदेश सोमवार को जारी किए गए। शिकायत पर कार्रवाई करने में देरी और लापरवाही के आरोपों में उन्हें निलंबित किया गया है।

टॉपर गैंगरेप: महापंचायत बोली- कोई भी वकील आरोपियों की नहीं करेगा मदद

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, इससे पहले, रेवाड़ी के एसपी पद से दुग्गल का तबादला कर दिया गया और राहुल शर्मा को जिले का नया एसपी बनाया गया है।

पीड़िता के परिजन ने आरोप लगाया कि पुलिस उनकी शिकायत पर कार्रवाई करने में नाकाम रही और रेवाड़ी एवं महेंद्रगढ़ जिलों में अपनी इकाइयों के बीच अधिकार क्षेत्रों के मुद्दों का हवाला देकर कार्रवाई में देरी करती रही।

रेवाड़ी गैंगरेप केस: कोर्ट ने निशु समेत 3 को पुलिस रिमांड में भेजा

उन्होंने आरोप लगाया कि रेवाड़ी के महिला पुलिस थाने ने इस मामले में एक जीरो एफआईआर दर्ज करने के बाद कार्रवाई में देरी की और महेंद्रगढ़ पुलिस को तुरंत जांच सौंपने में नाकाम रही। गैंगरेप केस महेंद्रगढ़ पुलिस के अधिकार क्षेत्र में ही हुआ।

जीरो एफआईआर किसी भी पुलिस थाने में दर्ज की जा सकती है और बाद में इसे संबंधित पुलिस थाने को भेजा जा सकता है।

गैंगरेप केस के बाद विपक्षी पार्टियों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर से नैतिक आधार पर इस्तीफा मांगा है। इन पार्टियों का कहना है कि सरकार हरियाणा की बेटियों की हिफाजत में नाकाम साबित हुई है। कांग्रेस ने सोमवार को मांग की कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। 

इस बीच, जिस गांव में युवती से गैंगरेप हुआ, वहां के लोगों ने दावा किया कि घटनास्थल अवैध एवं आपराधिक गतिविधियों के लिए कुख्यात है। 

एक ग्रामीण ने कहा कि हम मांग करते हैं कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए। लेकिन हमारा यह भी कहना है कि पुलिस गांव के किसी भी निर्दोष युवक को परेशान नहीं करे, क्योंकि कई युवकों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

दूसरी ओर, हरियाणा पुलिस की कुछ टीमें इस मामले के आरोपी पंकज और मनीष की गिरफ्तारी की कोशिशों में छापेमारी कर रही है। इस मामले में अब तक तीन लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें