Hindi Newsहरियाणा न्यूज़Restrictions removed from mobile Internet services in Kaithal Jind and Rohtak three districts of Haryana

हरियाणा के इन तीन जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं से हटाई गई पाबंदी, सोनीपत और झज्जर में जारी रहेगी पाबंदी

हरियाणा सरकार ने बृहस्पतिवार को तीन और जिलों कैथल, जींद और रोहतक में मोबाइल इंटरनेट से पाबंदी हटा ली है। इसके आलावा सोनीपत और झज्जर में पाबंदी को पांच फरवरी शाम पांच बजे तक बढ़ा दिया गया...

Tej Singh एजेंसी, हरियाणाThu, 4 Feb 2021 10:28 PM
share Share

हरियाणा सरकार ने बृहस्पतिवार को तीन और जिलों कैथल, जींद और रोहतक में मोबाइल इंटरनेट से पाबंदी हटा ली है। इसके आलावा सोनीपत और झज्जर में पाबंदी को पांच फरवरी शाम पांच बजे तक बढ़ा दिया गया है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।

तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के प्रदर्शन के दौरान 'कानून-व्यवस्था के स्तर पर किसी भी तरह की बाधा से बचने के लिए' राज्य के कुछ जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी लगाई गई थी।

बयान में कहा गया है, "राज्य सरकार ने सोनीपत और झज्जर में वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर दी जाने वाली मोबाइल इंटरनेट सेवाओं (2जी/3जी/4जी/सीडीएमए/जीपीआरएस), एसएमएस सेवाओं (सामूहिक रूप से भेजे वाले एसएमएस) और सभी डोंगल सेवाओं आदि के निलंबन को पांच फरवरी, शाम पांच बजे तक के लिए बढ़ा दिया है।''

आपको बता दें कि 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा को देखते हुए राज्य में शांति बनाए रखने की बात कहते हुए सरकार की ओर से यह कदम उठाया गया है। हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई वाली भाजपा सरकार ने राज्य के सभी 22 में से 17 जिलों में तब तुरंत प्रभाव से इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें