मनोहर लाल खट्टर का ऐलान सुन हैरान रह गए सीएम सैनी, उन्हें भी नहीं थी खबर; VIDEO
जब मनोहर लाल खट्टर अपनी बात रख रहे थे, सैनी उनके बगल में ही मौजूद थे, खट्टर की घोषणा सुनकर सैनी भी एक बार हैरान कर गए। वीडियो में साफ देखा जा सकता है खट्टर की बात का उन्हें भी अंदाजा नहीं था।
बुधवार को हरियाणा विधानसभा में सीएम नायब सिंह सैनी ने आसानी से बहुमत हासिल कर लिया। विधानसभा में जैसे ही सैनी सरकार ने बहुमत पार किया, पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने एक बार फिर सभी को चौंका दिया। उन्होंने विधानसभा में स्पीच के दौरान करनाल विधानसभा से भी इस्तीफे का ऐलान कर दिया। मनोहर लाल खट्टर जब यह घोषणा कर रहे थे तो सैनी उनके बगल में थे। वीडियो में सीएम सैनी की प्रतिक्रिया देखी जा सकती है। ऐसा लग रहा है मानो उन्हें भी खट्टर के ऐलान की खबर नहीं थी।
लोकसभा चुनाव के लिए जब गिनती के दिन शेष हैं। हरियाणा में 12 और 13 मार्च का घटनाक्रम बेहद नाटकीय रहा। पहले मनोहर लाल खट्टर ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया और फौरन ही बीजेपी हाई कमान ने नायब सिंह सैनी को प्रदेश की कमान सौंप दी। बुधवार को सैनी सरकार ने विधानसभा में बहुमत परीक्षण भी आसानी से पूरा कर लिया। विशेष सत्र के दौरान सैनी सरकार ने ध्वनिमत से बहुमत हासिल किया।
मनोहर लाल खट्टर ने फिर किया सरप्राइज
मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को विधानसभा की कार्यवाही के दौरान एक बार फिर सभी को चौंका दिया। उन्होंने ऐलान किया कि वो करनाल विधायक पद से इस्तीफा दे रहे हैं। नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी उनके बगल में ही बैठे थे। खट्टर ने अपने संबोधन में कहा, "मैं करनाल विधायक पद से इस्तीफा दे रहा हूं। अब नवनियुक्त मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी विधानसभा की देखभाल करें। मेरे जिम्मे जो काम होगा, वो मैं करूंगा।"
जब खट्टर यह बात कह रहे थे, सैनी उनके बगल में ही मौजूद थे, खट्टर की घोषणा सुनकर सैनी भी एक बार हैरान कर गए। वीडियो में साफ देखा जा सकता है खट्टर की बात का उन्हें भी अंदाजा नहीं था। इस वीडियो खुद मनोहर लाल खट्टर ने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है।
मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "पिछले साढ़े नौ वर्षों के दौरान, मैंने सदन के नेता के रूप में कार्य किया है। मैं अपनी आखिरी सांस तक हरियाणा के लोगों की सेवा करूंगा।" गौरतलब है कि खट्टर 2014 से करनाल का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। उन्होंने 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनावों में अपनी सीट बरकरार रखी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।