Hindi Newsहरियाणा न्यूज़Man killed by friend in Haryana s Jind confesses to crime by reaching police station

हरियाणा : युवक ने की दोस्त की हत्या, फिर खुद थाने पहुंचकर कबूला गुनाह

हरियाणा के जींद जिले के बड़ौदा गांव के खेतों में मिले अधजले शव के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस के मुताबिक, बड़ौदा गांव के नवीन ने थाने पहुंच कर अपने दोस्त निर्मल की गला घोंटकर हत्या करने की...

Praveen Sharma जींद। भाषा, Fri, 5 June 2020 07:14 PM
share Share
Follow Us on

हरियाणा के जींद जिले के बड़ौदा गांव के खेतों में मिले अधजले शव के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस के मुताबिक, बड़ौदा गांव के नवीन ने थाने पहुंच कर अपने दोस्त निर्मल की गला घोंटकर हत्या करने की बात स्वीकार की है। 

उल्लेखनीय है कि 23 मई को खापड़ रोड पर बड़ौदा के खेत में एक युवक का अधजला शव मिला था। सरपंच सुधीर की शिकायत पर उचाना पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या, शव को क्षत-विक्षत करने का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से आरोपी का तीन दिन का पुलिस रिमांड अदालत से लिया है। 

BJP नेता सोनाली ने मार्केट कमेटी के सचिव को चप्पल से पीटा, देखें VIDEO

थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने शुक्रवार को बताया कि नवीन के साथ निर्मल की दोस्ती थी। निर्मल को नवीन से 50 हजार रुपये लेने थे। निर्मल, नवीन दोनों बेरोजगार थे। नवीन के पास निर्मल फोन कर कोई काम देखने की कहने के साथ-साथ दिए गए रुपये भी मांगता था। 

उन्होंने बताया कि 22 मई नवीन ने निर्मल को बड़ौदा गांव में बुलाया। निर्मल अपनी स्कूटी पर बड़ौदा गांव आ गया। वहां से ये दोनों उचाना मंडी होते हुए पेटवाड़ (नारनौंद) गांव पहुंचे। निर्मल को छोड़कर नवीन कहीं चला गया। करीब आधे घंटे के बाद नवीन वापस आया। वहां से दोनों वापस चल पड़े। रास्ते में कोथ गांव से दोनों ने शराब ली। घटनास्थल के पास दोनों ने बैठकर रात को शराब पी। 

थाना प्रभारी ने बताया कि शराब पीने के बाद नवीन ने कपड़े से निर्मला गला घोंट कर हत्या कर दी। निर्मल की हत्या करने के बाद नवीन ने खेत में पड़ी लकड़ियों से शव जलाने की कोशिश की। उन्होंने कहा, लकड़ियों में आग लगाने के बाद निर्मल की स्कूटी लेकर चला गया। यहां से नवीन सीधा जगाधारी पहुंचा। जगाधारी बस स्टैंड के पास स्कूटी छोड़कर लॉकडाउन के चलते पैदल बड़ौदा गांव के लिए चल पड़ा। 

थाना प्रभारी ने बताया कि गुरुवार को नवीन ने गांव पहुंचने के बाद गांव के कई लोगों को बताया कि उसने अपने दोस्त निर्मल की गला घोंटकर हत्या कर दी है। हत्या को छिपाने के लिए निर्मल के शव को बड़ौदा के खेत में जला दिया। इस पर गुरुवार शाम सरपंच प्रतिनिधि सुधीर के साथ हत्यारोपी नवीन ने खुद थाना में पहुंच कर हत्या की वारदात को कबूला। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें