Hindi Newsहरियाणा न्यूज़Man arrested for theft a Haryana Roadways bus from stand in Hisar

हिसार : स्टैंड से हरियाणा रोडवेज की बस लेकर नशेड़ी फरार, पीछा कर पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरियाणा में हिसार जिले के हांसी बस स्टैंड से नशे में धुत एक युवक हरियाणा रोडवेज की बस लेकर ही फरार हो गया। हालांकि, इस घटना के महज 20 मिनट में ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर बस को बरामद कर...

Praveen Sharma हिसार। वार्ता , Tue, 14 Dec 2021 06:18 PM
share Share

हरियाणा में हिसार जिले के हांसी बस स्टैंड से नशे में धुत एक युवक हरियाणा रोडवेज की बस लेकर ही फरार हो गया। हालांकि, इस घटना के महज 20 मिनट में ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर बस को बरामद कर लिया।

पुलिस ने बताया कि सोमवार रात लगभग नौ बजे एक युवक ने बस स्टैंड में खड़ी रोडवेज बस को स्टार्ट किया और बस को दिल्ली रोड की तरफ भगा ले गया। इस दौरान रास्ते में काली देवी चौक के पास बस की बाइक से टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार घायल हो गया।

इस बीच, बस चोरी की सूचना डायल 112 नंबर पर पंचकूला हेड क्वॉर्टर को दी गई। इसके बाद पुलिस ने बस का पीछा किया और बस रुकवाकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े जाने के दौरान युवक नशे की हालत में था। पुलिस ने रोडवेज के अधिकारियों की शिकायत पर मामला दर्ज किया है और मामले की अधिक जांच जारी है।

सोहना रोड पर वाहनों से टोल टैक्स वसूलने की तैयारी

गुरुग्राम। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) सोहना रोड पर गांव घामडोज के पास नवनिर्मित टोल प्लाजा को चालू कर टोल टैक्स की वसूली शुरू कर दी है। टोल प्लाजा की सभी लेन पर एफआरआईडी रीडिंग मशीनें लगा दी गई हैं। वहीं तीन से चार एजेंसियों के नाम भी फाइनल स्वीकृति के लिए मुख्यालय भेज दिए गए हैं।

मुख्यालय की ओर से शर्तों को पूरा करने वाली एजेंसी को टोल वसूली की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। हालांकि, मुख्यालय से टोल टैक्स की दरों को लेकर स्वीकृति आना अभी बाकी है। अधिकारियों ने बताया कि जनवरी 2022 में टोल प्लाजा को शुरू कर टोल टैक्स की वसूली चालू कर दी जाएगी। ऐसे में कुछ दिन बाद सोहना रोड से मेवात, पलवल और राजस्थान के अलवर समेत अन्य जिलों में जाने वालों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें