मलेशिया में अपहृत भारतीय युवक को छुड़ाया गया, 3 पाकिस्तानी गिरफ्तार
कुआलालंपुर में मानव तस्करी में लिप्त गिरोह द्वारा बंधक बनाए गए हरियाणा के कैथल जिला निवासी एक व्यक्ति को मलेशियाई पुलिस ने सकुशल छुड़ा लिया है। कैथल पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने कहा कि मलेशियाई...
कुआलालंपुर में मानव तस्करी में लिप्त गिरोह द्वारा बंधक बनाए गए हरियाणा के कैथल जिला निवासी एक व्यक्ति को मलेशियाई पुलिस ने सकुशल छुड़ा लिया है।
कैथल पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने कहा कि मलेशियाई पुलिस ने उस गिरोह का भंडाफोड़ किया जिसने संजीव (27) को अपहृत कर लिया था। मलेशियाई पुलिस ने इस सिलसिले में तीन पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। उक्त गिरोह ने परिवार से 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।
उन्होंने कहा कि संजीव को गत शनिवार को भारतीय उच्चायोग के हस्तक्षेप पर राजधानी शहर कुआलालंपुर से करीब 150 किलोमीटर दूर एक मकान से संजीव को बचाया गया।
ऑस्ट्रेलिया में बसना चाहता था संजीव
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संजीव ऑस्ट्रेलिया में बसना चाहता था और उसने पटियाला और अमृतसर में कुछ एजेंटों से सम्पर्क किया था, जिन्होंने उसे थाईलैंड और मलेशिया के रास्ते ऑस्ट्रेलिया भेजने का वादा किया था। सौदा 8.5 लाख रुपये में तय हुआ था।
उन्होंने कहा कि संजीव के परिवार ने एजेंटों को दो लाख रुपये का भुगतान किया और उन्होंने संजीव के सुरक्षित रूप से ऑस्ट्रेलिया पहुंच जाने पर बाकी राशि का भुगतान करने की बात कही। इसके बाद कैथल निवासी ने एक शख्स ने उसके परिवार को एक मैसेज भेजा जिसमें एक कूट शब्द में बताया गया कि उसे उसके गंतव्य पर नहीं ले जाया गया। इसके बाद संजीव के परिवार ने पुलिस को सूचित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।