Adampur bypoll results: क्या भव्य बचा पाएंगे साख, 54 साल से नहीं हारा भजनलाल परिवार
हरियाणा की आदमपुर सीट पर बड़ा रोचक मुकाबला है। आज इस सीट पर उपचुनाव के परिणाम घोषित होने हैं। बड़ा सवाल है कि क्या भजनलाल परिवार 54 साल पुराने रिकॉर्ड को इस बार भी कायम रख पाएगा?
Adampur bypoll results 2022: हरियाणा की आदमपुर सीट पर बड़ा रोचक मुकाबला है। आज इस सीट पर उपचुनाव के परिणाम घोषित होने हैं। यहां भाजपा और कांग्रेस में सीधी टक्कर जरूर है लेकिन, सबसे बड़ा सवाल है कि क्या भजनलाल परिवार 54 साल पुराने रिकॉर्ड को इस बार भी कायम रख पाएगा या कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश इस बार बाजी मार ले जाएंगे। इस सीट पर कुलदीप बिश्नोई के बेटे और हरियाणा के पूर्व सीएम भजनलाल के पोते भव्य और जय प्रकाश के बीच सीधा मुकाबला है। इस सीट पर सबसे खास बात यह भी है कि भजनलाल परिवार की दो पीढीयों ने कांग्रेस के टिकट पर ही लगातार 54 साल तक इस सीट का प्रतिनिधित्व किया है।
भजनलाल परिवार की तीसरी पीढ़ी के युवा 29 वर्षीय भव्य को भाजपा ने इस सीट पर मैदान में उतारा है। भव्य के पिता कुलदीप बिश्नोई 2019 में इस सीट पर कांग्रेस के टिकट से चुनाव जीते थे लेकिन, उन्होंने विधायकी से इस्तीफा देकर भाजपा जॉइन कर ली है।
भव्य हार चुके हैं लोकसभा चुनाव
2019 में भव्य ने कांग्रेस के टिकट पर हिसार से लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन, भाजपा उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह से हार गए थे। अब भव्य भाजपा के टिकट पर अपने पारिवारिक गढ़ आदमपुर सीट से चुनावी मैदान में हैं। उधर, कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश को इस सीट पर मैदान में उतारा है। जयप्रकाश हिसार से तीन बार सांसद और दो बार विधायक रहे हैं।
दूसरी ओर इनेलो ने कांग्रेस के बागी कुर्दा राम नंबरदार को उम्मीदवार बनाया है, जबकि आप ने सतेंद्र सिंह को मैदान में उतारा है। कुलदीप बिश्नोई ने 2019 के विधानसभा चुनाव में आदमपुर की सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाली दिवंगत सोनाली फोगाट को हराया था।
आदमपुर सीट का इतिहास
आदमपुर सीट 1968 से भजनलाल परिवार के पास रही है। दिवंगत मुख्यमंत्री भजनलाल ने इस सीट का नौ बार, उनकी पत्नी जस्मा देवी ने एक बार एवं कुलदीप बिश्नोई ने चार बार जीत हासिल की है। हालांकि सभी ने यह जीत कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर की। इस बार देखने वाली बात होगी कि क्या यह गढ़ भजनलाल परिवार का है या कांग्रेस का। भव्य हरियाणा के पूर्व सीएम भजनलाल के बेटे हैं जबकि कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश तीन बार सांसदी और दो बार विधायकी के साथ पुराना राजनीतिक इतिहास रखते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।