Hindi Newsहरियाणा न्यूज़Haryana : 1270 Covishield and 440 Covaxin stolen from PPC centre at Civil Hospital in Jind

हरियाणा : जींद सिविल अस्पताल से 1270 कोविशील्ड और 440 कोवैक्सीन हुए चोरी

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच हरियाणा के जींद के सामान्य अस्पताल के पीपी सेंटर स्थित स्टोर से कोरोना वैक्सीन की 1710 डोज चोरी हो गई। इसमें 1270 कोविशील्ड और 440 कोवैक्सीन शामिल हैं। घटना का पता...

Shivendra Singh हिन्दुस्तान टीम, जींदThu, 22 April 2021 11:19 AM
share Share
Follow Us on

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच हरियाणा के जींद के सामान्य अस्पताल के पीपी सेंटर स्थित स्टोर से कोरोना वैक्सीन की 1710 डोज चोरी हो गई। इसमें 1270 कोविशील्ड और 440 कोवैक्सीन शामिल हैं। घटना का पता गुरुवार सुबह पता चला, जब स्वास्थ्य निरीक्षक राममेहर वर्मा कार्यालय पहुंचे।

गुरुवार को सुबह 9 बजे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी कार्यालय पहुंचे तो पीपी सेंटर का ताला टूटा हुआ मिला। इसके बाद उन्होंने देखा कि स्टोर का भी ताला टूटा मिला। यहां रखे डीप-फ्रीज से कोरोना वैक्सीन गायब मिली। जिस प्रकार से कोरोना संक्रमण फैल रहा है, ऐसे में कोरोना वैक्सीन की चोरी को कालाबाजारी से जोड़ कर देखा जा रहा है। इसके अलावा अलमारी से दो फाइल भी चोरी हुई हैं। हालांकि वहीं पर 50 हजार रुपये रखे थे, वे सुरक्षित हैं।

— ANI (@ANI) April 22, 2021

सेंटर के इन्चार्ज ने बताया कि मैं अपने मेन सेंटर को भी चेक करूंगा, जहां से पूरे जिले को सप्लाई जाती है। अधिकारियों को भी सूचित करूंगा। वहीं पुलिस ने शिकायत के बाद इस मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में दो लोग चोरी करते कैद हो गए हैं। आगे की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें