हरियाणा : जींद सिविल अस्पताल से 1270 कोविशील्ड और 440 कोवैक्सीन हुए चोरी
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच हरियाणा के जींद के सामान्य अस्पताल के पीपी सेंटर स्थित स्टोर से कोरोना वैक्सीन की 1710 डोज चोरी हो गई। इसमें 1270 कोविशील्ड और 440 कोवैक्सीन शामिल हैं। घटना का पता...
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच हरियाणा के जींद के सामान्य अस्पताल के पीपी सेंटर स्थित स्टोर से कोरोना वैक्सीन की 1710 डोज चोरी हो गई। इसमें 1270 कोविशील्ड और 440 कोवैक्सीन शामिल हैं। घटना का पता गुरुवार सुबह पता चला, जब स्वास्थ्य निरीक्षक राममेहर वर्मा कार्यालय पहुंचे।
गुरुवार को सुबह 9 बजे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी कार्यालय पहुंचे तो पीपी सेंटर का ताला टूटा हुआ मिला। इसके बाद उन्होंने देखा कि स्टोर का भी ताला टूटा मिला। यहां रखे डीप-फ्रीज से कोरोना वैक्सीन गायब मिली। जिस प्रकार से कोरोना संक्रमण फैल रहा है, ऐसे में कोरोना वैक्सीन की चोरी को कालाबाजारी से जोड़ कर देखा जा रहा है। इसके अलावा अलमारी से दो फाइल भी चोरी हुई हैं। हालांकि वहीं पर 50 हजार रुपये रखे थे, वे सुरक्षित हैं।
Haryana: 1710 doses of #COVID19 vaccine, including 1270 of Covishield & 440 of Covaxin, stolen from PPC centre at Civil Hospital in Jind, files stolen too. Centre's incharge says, "I'll also check our main store that keeps supply for entire district. I'll also inform officials." pic.twitter.com/QqAZqa23CM
— ANI (@ANI) April 22, 2021
सेंटर के इन्चार्ज ने बताया कि मैं अपने मेन सेंटर को भी चेक करूंगा, जहां से पूरे जिले को सप्लाई जाती है। अधिकारियों को भी सूचित करूंगा। वहीं पुलिस ने शिकायत के बाद इस मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में दो लोग चोरी करते कैद हो गए हैं। आगे की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।