केंद्र के कदम पर चला हरियाणा, सरकारी कर्मचारियों को प्रमोशन में कैडर के हिसाब से मिलेगा आरक्षण
इसके साथ ही सीएम खट्टर ने अनुसूचित जाति या पिछड़े समाज के शिक्षण संस्थानों, धर्मशालाओं में एक कमरा उपलब्ध होने पर शिक्षा विभाग की तरफ से लाइब्रेरी की व्यवस्था करवाने की भी घोषणा की।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज यह घोषणा की कि सरकारी कर्मचारियों को प्रमोशन में केंद्र की तरह कैडर के हिसाब से आरक्षण का प्रावधान किया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री कई अन्य बड़ी घोषणाएं भी की हैं। सीएम खट्टर रविवार को रोहतक में आयोजित राज्य स्तरीय संत कबीर दास जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि सरकारी कर्मचारियों को प्रमोशन में केंद्र की तरह कैडर के हिसाब से आरक्षण का प्रावधान किया जाएगा। इसी के साथ उन्होंने अनुसूचित जाति या पिछड़े समाज के शिक्षण संस्थानों, धर्मशालाओं में एक कमरा उपलब्ध होने पर शिक्षा विभाग की तरफ से लाइब्रेरी की व्यवस्था करवाने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने पिछड़े समाज की धर्मशालाओं में 5 किलोवाट का सोलर प्लांट लगाने में 75 प्रतिशत की सब्सिडी देने की भी घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एनआईटी और आईआईटी में आरक्षण की व्यवस्था के लिए भी केंद्र से बात की जाएगी। खट्टर ने कहा कि संत कबीर के जन्मस्थान बनारस की जो भी कोई यात्रा करना चाहता हो उसके लिए रेलवे का किराया दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि चंडीगढ़ में उनके सरकारी आवास का नाम भी संत कबीर कुटीर किया जाएगा।
खट्टर ने कहा कि संत कबीर दास धार्मिक एकता के प्रबल समर्थक थे। उन्होंने मानव मात्र से प्रेम का संदेश दिया। उनके अनुयायी आज भी उनकी वाणी का प्रचार कर रहे हैं। उनकी शिक्षाएं समाज की धरोहर हैं। उन्होंने कहा कि हम संत कबीर के सिद्धांतों के अनुरूप अंत्योदय को वचनबद्ध हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।