हरियाणा : रेवाड़ी गैंगरेप के विरोध में व्यापारियों ने रखा कोसली शहर बंद, सूने रहे बाजार
हरियाणा के रेवाड़ी में 19 वर्षीय लड़की से गैंगरेप के विरोध में रेवाड़ी जिले के कोसली शहर के कारोबारियों ने बुधवार को बंद का आह्वान किया। घटना के विरोध में कुछ सामाजिक संगठनों और निवासियों ने मार्च भी...
हरियाणा के रेवाड़ी में 19 वर्षीय लड़की से गैंगरेप के विरोध में रेवाड़ी जिले के कोसली शहर के कारोबारियों ने बुधवार को बंद का आह्वान किया। घटना के विरोध में कुछ सामाजिक संगठनों और निवासियों ने मार्च भी निकाला। उन्होंने मामले में फरार चल रहे दो अहम आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग की। दो अहम आरोपियों में मनीष नाम का एक लड़का और सेना का एक जवान शामिल है जिसकी पहचान पंकज के तौर पर हुई है।
पुलिस ने बताया कि रेवाड़ी जिले की रहने वाली 19 वर्षीय लड़की को महेन्द्रगढ़ जिले के कनीना शहर में एक बस स्टॉप से 12 सितंबर को उसे उस वक्त अगवा कर लिया गया था जब वह कोचिंग क्लास के लिए जा रही थी। उसे नशीला पदार्थ दिया गया और सिंचाई के लिए बने एक ट्यूबवेल के कमरे में उससे कथित रूप से गैंगरेप किया गया।
रेवाड़ी गैंगरेप केस : पीड़िता की पहचान उजागर करने से सुप्रीम कोर्ट नाराज
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने लड़की के लिए सरकार से सभी जरूरी मदद और समर्थन मांगा है। बंद के दौरान शहर में वाणिज्यक प्रतिष्ठान बंद रहे और बाजार में वीरानी छाई थी।
इससे पहले 25 गांवों की 'महापंचायत' में घटना के विरोध में कोसली शहर में बंद का आह्वान किया गया था। गैंगरेप की इस घटना के चलते विपक्षी दलों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से यह कहकर नैतिक आधार पर इस्तीफे की मांग की है कि राज्य सरकार अपनी बेटियों की रक्षा करने में नाकाम है।
रेवाड़ी गैंगरेप: कार्रवाई में देरी पर महिला पुलिस थाने की ASI सस्पेंड
पुलिस मामले में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। मुख्य आरोपी नीशू के अलावा मामले में दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हरियाणा पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने दोनों आरोपियों में से एक की पहचान मेडिकल प्रैक्टिस करने वाले संजीव के तौर पर की है। संजीव अपराध के बाद लड़की से मिलने वाला पहला शख्स था। दूसरा आरोपी दीनदयाल है जो उस संपत्ति का मालिक है जहां लड़की से कथित रूप से गैंगरेप हुआ था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।