Hindi Newsहरियाणा न्यूज़14-year-old girl gangraped by three mens in school building at Haryana s Jind main accused arrested

हरियाणा : जींद में 3 लोगों ने स्कूल में ले जाकर किशोरी से किया गैंगरेप, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

हरियाणा के जींद जिले में तीन युवकों द्वारा कथित रूप से 14 वर्षीय किशोरी के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोपियों में 16 वर्षीय किशोर भी शामिल है, जो उसे बहला-फुसलाकर गांव के ही नजदीक एक स्कूल...

Praveen Sharma चंडीगढ़। भाषा, Sat, 25 April 2020 06:09 PM
share Share
Follow Us on

हरियाणा के जींद जिले में तीन युवकों द्वारा कथित रूप से 14 वर्षीय किशोरी के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोपियों में 16 वर्षीय किशोर भी शामिल है, जो उसे बहला-फुसलाकर गांव के ही नजदीक एक स्कूल के भवन में ले गया था।

जींद थाने की एक महिला पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि घटना शुक्रवार शाम की है। उन्होंने कहा कि आरोपी किशोर पीड़ित किशोरी का जानकार था और वह ही उसे बहला-फुसलाकर उसके घर से स्कूल भवन ले गया था, जहां उसके दो साथी पहले से ही मौजूद थे। स्कूल में ले जाकर आरोपियों ने पहले तो किशोरी को कुछ देर के लिए बंधक बनाकर रखा और फिर तीनों ने बारी-बारी उसके साथ बलात्कार किया। 

पुलिस अधिकारी ने कहा कि गैंगरेप करने के बाद आरोपियों ने किशोरी को इस घटना के बारे में किसी को कुछ भी बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी थी।

हालांकि, लड़की ने घर पहुंचकर आपबीती अपने परिवार को सुना दी, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत गैंगरेप का मामला दर्ज कर लिया गया है। मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें