Hindi Newsहरियाणा न्यूज़Security of Pataudi House increased after attack on Saif Ali Khan movement completely restricted

सैफ अली खान पर हमले के बाद पटौदी हाउस की सुरक्षा बढ़ी, आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध

  • सैफ अली खान की पुश्तैनी प्रॉपर्टी पटौदी पैलेस की कीमत करीब 800 करोड़ रुपए है। 10 एकड़ में फैली इस शाही प्रॉपर्टी में कई फिल्मों की शूटिंग भी हुई है। रणबीर कपूर की ‘एनिमल’, मंगल पांडे’ और ‘वीर जारा’ जैसी हिट फिल्मों की शूटिंग यहीं हुई थी।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, चंडीगढ़Thu, 16 Jan 2025 10:25 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के मुंबई में बांद्रा वेस्ट के घर में चाकू से हमला होने के बाद सैफ के गुरुग्राम स्थित पुश्तैनी घर पटौदी हाउस में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस घटना के बाद गुरुग्राम पुलिस ने पटौदी पैलेस में लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। सैफ अली खान अक्सर अपने परिवार के साथ पटौदी पैलेस आते रहते हैं और कुछ समय पहले ही वे यहां अपने परिवार के साथ मौजूद थे। पटौदी के स्थानीय लोगों का सैफ अली खान से विशेष लगाव है। इस हमले की खबर के बाद क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है। पुलिस ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से पैलेस के आस-पास विशेष निगरानी बढ़ा दी है और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

10 एकड़ में फैला शाही पैलेस, 150 कमरे

सैफ अली खान की पुश्तैनी प्रॉपर्टी पटौदी पैलेस की कीमत करीब 800 करोड़ रुपए है। 10 एकड़ में फैली इस शाही प्रॉपर्टी में कई फिल्मों की शूटिंग भी हुई है। रणबीर कपूर की ‘एनिमल’, मंगल पांडे’ और ‘वीर जारा’ जैसी हिट फिल्मों की शूटिंग यहीं हुई थी। सैफ अली खान के पिता मंसूर अली खान भी पटौदी पैलेस में रहा करते थे। इस पैलेस को बनाने की शुरुआत सन 1900 में हुई थी और ब्रिटिश वास्तुकार रॉबर्ट टोर रसेल और ऑस्ट्रेलिया वास्तुकार कार्ल मोल्ट्ज वॉन हेंज ने इसे डिजाइन किया था। इस पैलेस में 150 कमरे हैं, जिसमें 7 बेडरूम, 7 ड्रेसिंग रूम और 7 बिलियर्ड रूम भी हैं।

छुट्टियां मनाने परिवार संग आते हैं सैफ

सैफ अली खान हर साल अपने परिवार के साथ यहां छुट्टियां मनाने के लिए आते हैं। सैफ और उनका परिवार यहां खूब मस्ती करते हैं। सैफ-करीना ने अपने बेटे तैमूर का 20 दिसंबर 2023 को 7वां जन्मदिन मना यहीं मनाया था। करीना कपूर की बहन करिश्मा कपूर भी पार्टी में शामिल हुई थीं। करिश्मा और करीना कपूर ने तैमूर के साथ कुछ फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।

रिपोर्ट: माेनी देवी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें