Hindi Newsहरियाणा न्यूज़SDM of Safidon caught sexually harassing his officer wife summoned by Women Commission

अफसर पत्नी का यौन उत्पीड़न कर फंसे सफीदों के SDM, महिला आयोग ने किया तलब

  • हरियाणा महिला आयोग ने एसडीएम पुलकित मल्होत्रा और उनकी मां को नोटिस जारी कर 11 फरवरी को आयोग के समक्ष पेश होकर अपने बयान दर्ज करवाने के लिए कहा है। साथ ही चंडीगढ़ पुलिस के एसपी से भी स्टेटस रिपोर्ट मांगी गई है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, चंडीगढ़Thu, 6 Feb 2025 09:52 PM
share Share
Follow Us on
अफसर पत्नी का यौन उत्पीड़न कर फंसे सफीदों के SDM, महिला आयोग ने किया तलब

अपनी पत्नी का यौन उत्पीड़न करने के कारण जींद जिला के सफीदों के एसडीएम बुरी तरह फंस गए हैं। हरियाणा महिला आयोग ने एसडीएम पुलकित मल्होत्रा को नोटिस जारी कर 11 फरवरी को तलब किया है। बड़ी बात ये है कि एसडीएम की पत्नी और इस मामले की शिकायतकर्ता महिला भी हरियाणा सरकार की अधिकारी हैं। महिला अधिकारी ने पति के विरुद्ध यह शिकायत राष्ट्रीय महिला आयोग के समक्ष दर्ज करवाई थी। राष्ट्रीय महिला आयोग ने हरियाणा महिला आयोग को इस मामले में कार्रवाई करके रिपोर्ट दायर करने को कहा है।

हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने बताया कि हरियाणा की एक महिला अधिकारी ने अपने पति के विरुद्ध उत्पीड़न की शिकायत की थी। चंडीगढ़ पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया, लेकिन न तो उसमें आगे की कार्रवाई की और न ही दर्ज मुकदमे में अपराध के अनुसार धाराएं लगाई गई। अब हरियाणा महिला आयोग ने एसडीएम पुलकित मल्होत्रा और उनकी मां को नोटिस जारी कर 11 फरवरी को आयोग के समक्ष पेश होकर अपने बयान दर्ज करवाने के लिए कहा है। साथ ही चंडीगढ़ पुलिस के एसपी से भी स्टेटस रिपोर्ट मांगी गई है।

आरोपी अधिकारी के बयान दर्ज होने तथा चंडीगढ़ पुलिस की जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले में अगली कार्रवाई की जाएगी। रेनू भाटिया ने बताया कि वह खुद शिकायत का अध्ययन कर रही हैं, जिसमें ऐसे संकेत मिले हैं कि अपराध के अनुसार पुलिस कार्रवाई में खामी रही है।

2020 बैच के एचसीएस अधिकारी हैं पुलकित मल्होत्रा

एसडीएम पुलकित मल्होत्रा ने 26 दिसंबर, 2024 को सफीदों के एसडीएम के रूप में पदभार संभाला था। वह 2020 बैच के एचसीएस अधिकारी हैं। इससे पहले वे जगाधरी में हुडा स्टेट ऑफिसर व शाहबाद में एसडीएम के पद पर रहे हैं। इसके अलावा पुलकित मल्होत्रा प्रदेश के कई जिलों में अनेक पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

रिपोर्ट: मोनी देवी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें