मेडल की उम्मीद थी… पर राजनीति में धकेल दिया; विनेश को चुनाव लड़ाने के लिए किससे नाराज हैं महावीर फोगाट
- द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित महावीर सिंह फोगाट ने का कहना है कि विनेश फोगाट को चुनाव में खड़ा होने के लिए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और उनके सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्डा ने बरगलाया है।
कुश्ती के कोच रह चुके महावीर सिंह फोगाट पहलवान और अपनी भतीजी विनेश फोगाट के हरियाणा से चुनाव लड़ने के फैसले से नाखुश हैं। द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित महावीर सिंह फोगाट ने का कहना है कि विनेश फोगाट को चुनाव में खड़ा होने के लिए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और उनके सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्डा ने बरगलाया है। उन्होंने विनेश के हालिया बयानों पर भी आपत्ति जताई, जिसमें विनेश ने कांग्रेस के चुनाव चिह्न 'हाथ' का इस्तेमाल कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखी टिप्पणी की थी।
उल्लेखनीय है कि विनेश ने हाल ही में एक बयान में कहा था कि कांग्रेस का चुनाव चिह्न हाथ भाजपा सरकार पर एक थप्पड़ की तरह काम करेगा और 5 अक्टूबर को चुनाव में उन्हें करारा जवाब मिलेगा। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए महावीर सिंह फोगाट ने कहा, "ऐसी भाषा का इस्तेमाल बेहद गलत है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए।"
महावीर फोगाट ने विनेश के राजनीति में आने पर भी चिंता व्यक्त की और कहा कि यह उनका निर्णय नहीं था। उन्होंने इशारा किया कि दीपेंद्र हुड्डा और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जैसे नेताओं ने विनेश को राजनीतिक लाभ के लिए राजनीति में धकेला है। महावीर फोगाट ने बबीता फोगाट के इस बयान का समर्थन किया कि विनेश को राजनीति में कांग्रेस की साजिश के तहत लाया गया। उन्होंने कहा कि जनता की उम्मीद थी कि विनेश 2028 ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा करें और देश के लिए स्वर्ण पदक लेकर आएं।
महावीर ने आगे कहा, "जब उन्होंने पिछली बार विरोध प्रदर्शन किया था, तब यह राजनीति से प्रेरित नहीं था लेकिन अब दीपेंद्र हुड्डा और भूपेंद्र हुड्डा ने उन्हें राजनीति में धकेल दिया। मेरी इच्छा थी कि वह 2028 ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतें। मैं इस फैसले के खिलाफ हूं, मुझे नहीं पता कि यह निर्णय कैसे लिया गया।"
गौरतलब है कि 6 सितंबर को ओलंपिक पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट ने कांग्रेस का दामन थाम लिया था, जिससे कांग्रेस को बड़ा समर्थन मिला। कांग्रेस ने विनेश को जुलाना विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया है। इसके बाद विनेश ने कुश्ती से संन्यास की घोषणा की, जब उन्हें पेरिस ओलंपिक गेम्स के लिए वजन में 100 ग्राम अधिक होने के कारण अयोग्य घोषित किया गया था। हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 5 अक्टूबर को होगा और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर है। वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।