घर के अंदर बेटे के शव के साथ कई दिन रही बीमार मां, पड़ गए थे कीड़े
- पार्षद ने बताया कि घर के अंदर से बदबू आ रही थी। घर के अंदर जाकर देखा कि सुमन देवी घर के अंदर बैठी हैं और सामने बंद कमरे के अंदर से कीड़े दरवाजे के नीचे से निकलकर घर में घूम रहे थे।
dपंचकूला के कालका शहर से बहुत दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां के लोअर कुराड़ी मोहल्ले में मानसिक रूप से बीमार मां के साथ रह रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई। बुजुर्ग मां कई दिनों से गली-सड़ी लाश के साथ ही रह रही थीं। बदबू फैलने पर पड़ोसियों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने लोगों की मौजूदगी में दरवाजा तोड़कर अंदर गई तो देखा कि युवक नितिन का शव दरवाजे के पास पड़ा है। शव 6-7 दिन पुराना लग था। उसमें कीड़े पड़ चुके थे। पुलिस ने सीन ऑफ क्राइम टीम को मौके पर बुलाकर जांच करवाई और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया।
तीन बेटों में से दो की हो गई मौत, एक मानसिक रूप से बीमार
पार्षद कपिल घई ने बताया कि यह परिवार पिछले कई समय से यहां रह रहा है। घर पर 80 वर्षीय बुजुर्ग सुमन अपने बेटे 45 वर्ष के नितिन साथ रहती थी। सुमन देवी के 3 बेटे थे। सबसे बड़े बेटे की मौत कुछ समय पहले विदेश में हो गई थी। वहीं सुमन देवी के पति का देहांत भी कई वर्ष पहले हो गया था। यहां कालका के घर में बेटे नितिन के साथ रहती थीं और मानसिक रूप से बीमार थीं। नितिन का एक भाई और भी मानसिक रूप से बीमार ही है और कालका में ही इधर-उधर घूमता है। मृतक नितिन किसी परचून की दुकान में काम करता था।
दरवाजे के नीचे से बाहर आ रहे थे कीड़े
पार्षद ने बताया कि शुक्रवार को लोगों ने बताया कि घर के अंदर से बदबू आ रही थी। घर के अंदर जाकर देखा कि सुमन देवी घर के अंदर बैठी है और सामने बंद कमरे के अंदर से कीड़े दरवाजे के नीचे से निकलकर घर में घूम रहे थे। इसके बाद पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने लोगों की मौजूदगी में दरवाजे को तोड़ा तो पाया कि अंदर नितिन की शव दरवाजे के पास पड़ा है। शव में कीड़े पड़ चुके थे।
हैदराबाद में भी सामने आया था ऐसा ही मामला
तेलंगाना के हैदराबाद में 29 अक्टूबर को ऐसा ही मामला सामने आया था। एक नेत्रहीन दंपति चार दिनों से अपने घर में 30 साल के बेटे के शव के साथ रह रहे थे। कि उन्हें पता नहीं चला कि बेटे की मौत हो चुकी है। तीन दिनों तक वे भूख और तकलीफों से जूझते रहे, खाने-पीने के लिए आवाज लगाते रहे, लेकिन कोई मदद नहीं मिल पाई। जब घर से बदबू आने लगी तो सोमवार को पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया। इसके बाद जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो देखा शव के साथ अर्धचेतन अवस्था में उसके मां-बाप भी जमीन पर पड़े थे। बुजुर्ग दंपत्ति के बेटे की मौत चार-पांच दिन पहले सोये हालत में हुई थी।
रिपोर्ट: मोनी देवी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।