फिल्मी अंदाज में जांच करने पहुंचे PWD मंत्री, सड़क से निकली बजरी; मौके पर JE से EE तक सस्पेंड
इस सड़क के निर्माण को लेकर पिछले कुछ दिनों से मंत्री गंगवा के पास शिकायत आ रही थी। जानकारी के मुताबिक, शिकायत मिलने पर मंत्री रणबीर गंगवा हिसार के धांसू गांव में बन रही 5.440 किमी लंबी सड़क की जांच करने पहुंच गए।
बॉलीवुड फिल्म खट्टा-मीठा तो आपको याद ही होगी जिसमें एक्टर अक्षय कुमार रोड कॉन्ट्रैक्टर होते हैं और देश में सड़कें बनाने में भ्रष्टाचार की कहानी बयान करते हैं। अब असल में ऐसा ही मामला हरियाणा के हिसार में सामने आया है। यहां शुक्रवार को सड़क की जांच करने आए हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा के होश उड़ गए। जब उन्होंने सड़क पर ठोकर मारी तो बजरी बाहर आ गई। इसे देखकर मंत्री गुस्से से लाल हो गए। इसके बाद उन्होंने मौके पर बीच सड़क पर एक्जिक्युटिव इंजीनियर, एसडीओ और जूनियर इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया।
इस तरह आई अधिकारियों की लापरवाही सामने
इस सड़क के निर्माण को लेकर पिछले कुछ दिनों से मंत्री गंगवा के पास शिकायत आ रही थी। जानकारी के मुताबिक, शिकायत मिलने पर मंत्री रणबीर गंगवा हिसार के धांसू गांव में बन रही 5.440 किमी लंबी सड़क की जांच करने पहुंच गए। सड़क की क्वालिटी चेक करने के लिए मंत्री ने सड़क के बीच गाड़ी रुकवाई। जब उन्होंने सड़क के बीचो बीच ठोकर मारी तो बजरी सड़क पर बिखर गई। गंगवा ने मौके पर सुपरिटेंडेंट इंजीनियर को और अन्य तमाम अधिकारियों को बुला लिया। फिर एक्शन लेते हुए एक्जिक्युटिव इंजीनियर रजनीश कुमार, एसडीओ दलबीर राठी और जेई सुरेश कुमार को मौके पर ही सस्पेंड कर दिया। मंत्री की कार्रवाई देख वहां मौजूद लोग ताली बजाने लगे।
पहली मीटिंग में ही मंत्री ने चेताया था
मंत्री गंगवा ने एक्जिक्युटिव इंजीनियर से कहा था कि जब मैंने पहली बैठक में कह दिया था कि काम की क्वालिटी में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, तो ऐसा घटिया काम कैसे हुआ। क्या अधिकारी निर्माण होने पर सोए रहे या यहां आकर जांच करने की जहमत नहीं उठाई? इस पर एक्जिक्युटिव इंजीनियर को कोई जवाब देते नहीं बना। बता दें कि मंत्री बनने के बाद लोक निर्माण विभाग मंत्री रणबीर गंगवा राज्य के सभी उच्च अधिकारियों के साथ पंचकूला में मीटिंग की थी। इसमें गंगवा ने कहा था कि हमें प्रदेश के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम करना है। प्रदेश के लोगों को सफर के दौरान किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। बैठक में गंगवा ने अधिकारियों से यह भी कहा था कि सड़क निर्माण कार्य में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए, वरना अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
(रिपोर्ट: मोनी देवी)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।