Hindi Newsहरियाणा न्यूज़Haryana Couple Suicide by Consuming Poison Bodies Wrapped around Each Other

साथ जी न सके तो मर गए: प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर जान दी, एक-दूसरे से लिपटे थे शव

  • घटना की सूचना मिलने के बाद नारनौंद पुलिस ने मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में भिजवाया दिया है और परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, चंडीगढ़Fri, 7 Feb 2025 10:53 PM
share Share
Follow Us on
साथ जी न सके तो मर गए: प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर जान दी, एक-दूसरे से लिपटे थे शव

हरियाणा के हिसार में खेतों में युवक-युवती के शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक युवक की पहचान जींद जिले के सफीदों निवासी प्रवेश और जींद जिले के नगूरा गांव की रहने वाली युवती रीना के रूप में हुई है। वह दोनों आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। वह दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन घरवाले इसके विरोध में थे। इसकी वजह से उन्होंने जहर खाकर जान दे दी। घटना की सूचना मिलने के बाद नारनौंद पुलिस ने मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में भिजवाया दिया है और परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।

'मौके पर मिला बैग और जहर की शीशी'

हिसार के नारनौंद के गांव मोठ में निवासी खेत मालिक प्रदीप कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह 10 बजे उसका छोटा भाई खेत घूमने गया था। तभी उसकी नजर खेत के किनारे पड़े युवक-युवती के शवों पर पड़ी। उसने इस बारे में गांव के लोगों को बताया और पुलिस को सूचना दी गई। दोनों शवों के पास एक बैग मिला, जिसमें मिले दस्तावेजों से ही दोनों की पहचान हुई। मौके पर जहर की शीशी ​भी बरामद हुई।

युवती की मौसेरी बहन का देवर था युवक

25 वर्षीय युवक प्रवेश रीना की मौसेरी बहन का देवर था। दोनों अविवाहित थे। वह दिहाड़ी का काम करता था और चार माह पहले ही हत्या के केस में जमानत पर बाहर आया था। प्रवेश का नाम 27 जून 2020 को सफीदों के हाट रोड पर कार में मिले हिसार निवासी सुरेंद्र उर्फ सिकंदर के मर्डर के मामले में आया था, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। 4 महीने पहले ही वह जमानत पर आया था। इस दौरान वह विवाह समारोहों में चाट की स्टॉल लगाने का काम कर रहा था। नगूरां गांव की 21 वर्षीय रीना जींद में एमए कर रही थी। प्रवेश और रीना वीरवार शाम से ही लापता थे। दोनों परिवारों को यह नहीं पता था कि दोनों एक साथ गए हैं। इस वजह से अलग-अलग तलाश हो रही थी। रीना की मां की 15 साल पहले मौत हो चुकी है। उसके पिता खेती करते हैं।

रिपोर्ट: मोनी देवी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें