Hindi Newsहरियाणा न्यूज़bhupinder hooda attitude weakened on Leader of Oppositions question said High command will decide

हार के बाद ढीले पड़े हुड्डा के तेवर, नेता प्रतिपक्ष के सवाल पर बोले- हाईकमान तय करेगा, पहले ठोका था दावा

  • पहले नेता प्रतिपक्ष के पद को लेकर दावा ठोकने वाले भूपिंदर हुड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि विधानसभा में विधायक दल का नेता चुने जाने को लेकर हम सभी विधायकों ने प्रस्ताव पास करके पार्टी हाईकमान को भेज दिया है। अब फैसला पार्टी हाईकमान के हाथों में है।

Upendra Thapak एएनआई, रोहतकSat, 9 Nov 2024 06:02 PM
share Share

हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के बाद पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के तेवर नरम हो गए हैं। पहले नेता प्रतिपक्ष के पद को लेकर दावा ठोकने वाले भूपिंदर हुड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि विधानसभा में विधायक दल का नेता चुने जाने को लेकर हम सभी विधायकों ने प्रस्ताव पास करके पार्टी हाईकमान को भेज दिया है। अब फैसला पार्टी हाईकमान के हाथों में है। 13 नवबंर से शुरु होने वाले हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए अब तक नेता प्रतिपक्ष पद की घोषणा नहीं हुई है।

रोहतक में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूर्व सीएम ने कहा कि पार्टी हाईकमान अभी महाराष्ट्र चुनाव में व्यस्त है मेरा मानना है कि पद का फैसला महाराष्ट्र चुनाव के बाद ही होगा। वहीं जब हुड्डा से बिना नेता प्रतिपक्ष के विधानसभा चलने को लेकर प्रश्न किया गया तो उन्होंने कहा कि विधानसभा में एक मजबूत विपक्ष है और वैसे भी अभी विधानसभा का सत्र बिना प्रश्न काल के हो रहा है।

हाल ही में संपन्न हुए हरियाणा चुनावों में कांग्रेस के प्रदर्शन में तो सुधार हुआ है लेकिन वह बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पाई थी। कांग्रेस ने विधानसभा में 37 सीटों पर जीत दर्ज की है ऐसे में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस का होगा यह तो तय है लेकिन कौन होगा इस पर अभी चर्चा जारी है। पिछली पंचवर्षीय में भूपिंदर सिंह हुड्डा ही नेता प्रतिपक्ष के पद पर थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें