Hindi Newsगुजरात न्यूज़surat shiv shakti textiles market fire operation underway to dowse it 800 shops closed

सूरत के शिव शक्ति कपड़ा मार्केट में लगी भीषण आग, दूर से दिख रहा धुएं का गुबार; 800 दुकानें कराई बंद

गुजरात के सूरत शहर में शिव शक्ति बाजार में बुधवार सुबह एक कपड़ा दुकान में आग लग गई। 24 घंटे बीतने के बाद भी फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। आसमान में दूर से धुएं का गुबार दिख रहा है।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 Feb 2025 08:35 AM
share Share
Follow Us on
सूरत के शिव शक्ति कपड़ा मार्केट में लगी भीषण आग, दूर से दिख रहा धुएं का गुबार; 800 दुकानें कराई बंद

गुजरात के सूरत शहर में शिव शक्ति बाजार में बुधवार सुबह एक कपड़ा दुकान में आग लग गई। 24 घंटे बीतने के बाद भी फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। आसमान में दूर से धुएं का गुबार दिख रहा है। चार मंजिला कपड़ा बाजार में बुधवार सुबह 24 घंटे से भी कम समय में दूसरी बार भीषण आग लग गई। एक अधिकारी ने बताया कि स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। डिप्टी पुलिस कमिश्नर (डीसीपी) भागीरथ गढ़वी ने कहा कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और टीमें आग पर काबू पाने में लगी हुई हैं।

पूरे इलाके को कराया खाली

डीसीपी गढ़वी ने एएनआई को बताया, 'शिव शक्ति कपड़ा मार्केट में लगी आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड की टीमें लगी हुई हैं। पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है, पुलिस ने पूरे इलाके को खाली करा लिया है। बड़े पैमाने पर पुलिस की तैनाती भी की गई है। आस-पास के इलाकों में ट्रैफिक न हो, इसके लिए काम किया जा रहा है। सभी टीमें यहां तैनात हैं। यहां और भी दुकानें हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस मौजूद है। शिव शक्ति मार्केट में 800 दुकानें हैं, सभी दुकानें बंद हैं, आसपास के बाजारों की दुकानें भी बंद कर दी गई हैं।'

बेसमेंट से फैली आग

इससे पहले, चीफ फायर ऑफिसर वसंत पारेख ने एएनआई को बताया कि आग बुझाने में समय लगेगा। पारेख ने कहा, 'आग बेसमेंट से पहली, दूसरी और तीसरी मंजिल तक फैल गई। आग बुझाने में समय लगेगा। फायर ब्रिगेड के कुछ कर्मचारी फंस गए थे, लेकिन उन्हें निकाल लिया गया है। 15 टीमें वहां हैं। कोई हताहत नहीं हुआ है।' इस क्षेत्र में कथित तौर पर 24 घंटे से भी कम समय में दूसरी बार आग लगी है, जिसमें 800 से ज्यादा दुकानें प्रभावित हुई हैं।

मंगलवार को भी लगी थी आग

अधिकारी के मुताबिक, इससे पहले मंगलवार को इमारत के बेसमेंट में आग लगने से वहां मौजूद एक श्रमिक की दम घुटने से मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि इमारत के बेसमेंट में कपड़े रखे हुए थे और आग पर कुछ घंटों में काबू पा लिया गया। अधिकारी के अनुसार, बुधवार को चार मंजिला इमारत में लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की करीब 30 गाड़ियों और कई कर्मियों को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि आग लगने की वजह का पता लगाने की कोशिश जारी है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण ऊपरी मंजिल में आग लगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें