Hindi Newsगुजरात न्यूज़Youth and women to be given priority in ticket distribution for Assembly election says Congress

टिकट बंटवारे में युवाओं और महिलाओं को देंगे प्राथमिकता, गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का ऐलान

गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए इस साल के अंत में चुनाव कराए जाने की उम्मीद है। कांग्रेस पार्टी सितंबर के अंत तक अपने उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा कर सकती है।

Praveen Sharma अहमदाबाद। पीटीआई, Tue, 6 Sep 2022 06:36 PM
share Share

कांग्रेस इस साल के अंत में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए टिकट बंटवारे में युवाओं और महिलाओं को प्राथमिकता देगी। इसके साथ ही नए चेहरों को भी मौका दिया जाएगा। कांग्रेस की राज्य इकाई की स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष रमेश चेन्नीथला ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने इस साल दिसंबर में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनावों में पार्टी उम्मीदवारों की छंटनी करने के लिए पिछले महीने तीन सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया था। चेन्नीथला को समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता शिवाजीराव मोघे और दिल्ली के पूर्व विधायक जय किशन इसके सदस्य हैं। गुजरात कांग्रेस के प्रभारी रघु शर्मा, प्रदेश पार्टी अध्यक्ष जगदीश ठाकोर और नेता प्रतिपक्ष सुखराम राठवा स्क्रीनिंग कमेटी के पदेन सदस्य हैं।

राहुल गांधी ने सोमवार को अहमदाबाद में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था, जिसके बाद शाम को स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों ने कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति के साथ एक संयुक्त बैठक की, जिसमें शर्मा और ठाकोर सहित 39 सदस्य शामिल हुए।

चेन्नीथला ने मंगलवार को स्क्रीनिंग कमेटी की एक और बैठक से पहले संवाददाताओं से कहा कि इस बार हम टिकट वितरण में नए चेहरों, युवाओं और महिलाओं को प्राथमिकता देंगे। इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए हमारे उम्मीदवारों की सूची प्रभावशाली होगी।

गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोशी ने कहा कि सोमवार को हुई संयुक्त बैठक एक-दूसरे से परिचित होने और उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए लागू किए जाने वाले विभिन्न मानदंडों पर चर्चा करने को लेकर थी। उन्होंने कहा कि मंगलवार को उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने से पहले जमीनी स्थिति को समझने के लिए, स्क्रीनिंग कमेटी वरिष्ठ नेताओं और प्रत्येक विधानसभा सीट के पार्टी प्रभारी से मुलाकात करेगी।

गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए साल के अंत में चुनाव कराए जाने की उम्मीद है। कांग्रेस पार्टी सितंबर के अंत तक अपने उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा कर सकती है।

आम आदमी पार्टी (आप) पहले ही 19 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने किसी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें