Hindi Newsगुजरात न्यूज़what were you doing before now its just show why gujarat hc said this to vmc

घटना से पहले क्या कर रहे थे, यह सिर्फ दिखावा है...गुजरात HC ने VMC को क्यों लगाई फटकार

गुजरात हाईकोर्ट ने हरनी नाव हादसे को लेकर वडोदरा नगर निगम को फटकार लगाई। अदालत ने पूछा कि निगम नाव हादसे से पहले क्या कर रहा था। इसके अलावा निगम के कमिश्नर को तलब किया जाएगा।

भाषा अहमदाबादTue, 30 Jan 2024 10:46 AM
share Share

गुजरात हाईकोर्ट ने सोमवार को हरनी नाव हादसे पर वडोदरा नगर निगम (वीएमसी) की खिंचाई करते हुए जलाशयों के प्रबंधन के लिए एक नीति बनाने और ऐसी घटनाओं के मामले में अधिकारियों की जवाबदेही तय करने को कहा। अठारह जनवरी को वडोदरा की हरनी झील में छात्रों और शिक्षकों को पिकनिक पर ले जा रही एक नाव पलट गई थी। इस हादसे में 12 छात्रों और दो शिक्षकों की मौत हो गई, जबकि 18 छात्रों और दो शिक्षकों को बचा लिया गया था।

घटना पर स्वत: संज्ञान लेते हुए जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस सुनीता अग्रवाल और जस्टिस अनिरुद्ध पी. माई की खंडपीठ ने कहा कि जब तक ऐसी घटना नहीं होती, लोग 'इनकार की स्थिति' में रहते हैं, सोचते हैं कि ऐसा कभी नहीं होगा। जब नगर निकाय के वकील ने घटना के बाद उठाए गए कदमों के बारे में अदालत को बताया तो पीठ ने कहा, 'आपने (वीएमसी) घटना के बाद सैकड़ों सुधारात्मक कदम उठाए होंगे, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। हम जानना चाहते हैं कि आप घटना से पहले कैसे काम कर रहे थे, और क्या निगम में कोई जवाबदेह है या नहीं?'

अदालत को सूचित किया गया कि नगर निकाय ने हादसे से पहले झील का प्रबंधन करने वाले निजी ठेकेदार को घटना से पहले दो बार नोटिस जारी किए थे। इस पर अदालत ने जानना चाहा कि निर्देशों का पालन करने में विफल रहने के बाद भी ठेकेदार को काम करने की अनुमति क्यों दी गई।

अदालत ने मौखिक टिप्पणी की, 'यह निगम की ओर से केवल एक दिखावा है। हम निगम का हलफनामा भी तलब करेंगे। नगर निगम आयुक्त इसके लिए जवाबदेह हैं क्योंकि यह वीएमसी के अधिकार क्षेत्र में है।' जस्टिस अग्रवाल ने कहा कि नगर निकायों द्वारा मनोरंजन के उद्देश्य के लिए जलाशयों का उपयोग करना गलत नहीं है, लेकिन अगर उन्हें इस उद्देश्य के लिए निजी व्यक्तियों को दिया जाता है तो 'कुछ निर्देश, जवाबदेही और निगरानी होनी चाहिए।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें