Hindi Newsगुजरात न्यूज़vadodara jail 7 undertrials hospitalised after they drank soap water following clash in premises

टिफिन को लेकर वडोदरा जेल के 7 कैदियों में झड़प, जेलर के साथ मारपीट, साबुन का पानी पिया

गुजरात की वडोदरा सेंट्रल जेल में बंद सात विचाराधीन कैदियों ने परिसर में झड़प के बाद साबुन का पानी पी लिया। इससे कैदियों की तबीयत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Sneha Baluni पीटीआई, वडोदराThu, 22 Sep 2022 11:47 AM
share Share

गुजरात की वडोदरा सेंट्रल जेल में बंद सात विचाराधीन कैदियों ने परिसर में झड़प के बाद साबुन का पानी पी लिया। इससे उनकी तबीयत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसकी जानकारी पुलिस ने गुरुवार को दी। पुलिस ने बताया कि विभिन्न आपराधिक मामलों में आरोपी विचाराधीन कैदियों ने बुधवार शाम को हुई घटना के दौरान जेलर के साथ मारपीट भी की।

पुलिस उपायुक्त (जोन 2) अभय सोनी ने कहा कि गुजरात आतंकवाद नियंत्रण और संगठित अपराध अधिनियम के तहत आरोपों का सामना कर रहे विचाराधीन कैदियों को बाहर से भोजन प्राप्त करने की अनुमति नहीं है, जबकि अन्य को अनुमति है। उन्होंने कहा, 'जिन लोगों को इस सुविधा की इजाजत नहीं है वो विचाराधीन कैदियों के टिफिन ले जाते हैं और उन्हें अपने नियंत्रण में रखते हैं। जब जेल अधिकारियों को इसके बारे में पता चला, तो उन्होंने उन्हें एक अलग बैरक में भेजने की कोशिश की।'

उन्होंने कहा कि विचाराधीन कैदियों ने जेलर के साथ भी मारपीट की। जिसके बाद उनके खिलाफ रावपुरा पुलिस स्टेशन में दंगा, लोक सेवक पर हमला, गैरकानूनी रूप से इकट्ठा होने सहित अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। साबुन का पानी पीने वाले सात कैदियों को बुधवार रात वडोदरा के एसएसजी अस्पताल ले जाया गया। सोनी ने कहा कि उनकी हालत स्थिर है और वे ठीक हो रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें