Hindi Newsगुजरात न्यूज़Union Home Minister Amit Shah flies a kite and participates in kite festival Ahmedabad

वो काटा : मकर संक्रांति पर अहमदाबाद में अमित शाह ने पत्नी संग की पतंगबाजी, जमकर लड़ाए पेच

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी गुजरात में अपने गृहनगर अहमदाबाद के वेजलपुर में आयोजित पतंग महोत्सव में हिस्सा लेकर जमकर पतंग उड़ाई और पेच भी लड़ाए। इस दौरान उनकी पत्नी भी उनके साथ रहीं।

Praveen Sharma अहमदाबाद | एएनआई, Sat, 14 Jan 2023 01:04 PM
share Share

देशभर में आज मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। गुजरात और राजस्थान के शहरों में मकर संक्रांति पर्व पर शनिवार सुबह से ही पतंगबाजी का दौर शुरू हो गया है। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लेकर गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल तक पेच लड़ाते देखे गए।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी गुजरात में अपने गृहनगर अहमदाबाद के वेजलपुर में आयोजित पतंग महोत्सव में हिस्सा लेकर जमकर पतंग उड़ाई और पेच भी लड़ाए। इस दौरान उनकी पत्नी भी उनके साथ रहीं। इससे पहले अमित शाह ने श्री जगन्नाथ मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की और भगवान का आशीर्वाद लिया। वहीं, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने भी अहमदाबाद के दरियापुर में आयोजित पतंग उत्सव में हिस्सा लेकर पतंग उड़ाई। 

मकर संक्रांति पर सुबह से पतंगबाजी का दौर शुरू

कोरोना के कारण दो साल बाद खुलकर मनाए जा रहे इस बार पतंग उत्सव में लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है और सुबह होते ही बच्चे और युवा अपने घरों की छतों पर चढ़ गए और पतंग के पेच लड़ाना शुरू कर दिया। इस दौरान चारों ओर से वो काटा- वो काटा का शोर सुनाई दे रहा। इस दौरान छतों पर लोग सुबह से फिल्मी गानों के साथ थिरकते हुए पतंगबाजी करते नजर आए।

मौसम साफ रहने से पतंगबाजी के लिए दिन की शुरुआत अच्छी रही और धूप खिलने एवं हल्की हवा होने से सुबह से ही पतंगबाजी का माहौल बन गया। हालांकि, इस बार पतंगे पहले से थोड़ी महंगी रहीं, लेकिन पतंगबाजों पर इसका कोई असर नजर नहीं आ रहा और वे इस पतंग उत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं इसका लुत्फ उठा रहे हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें