Hindi Newsगुजरात न्यूज़Three independent MLAs extend support to BJP in Gujarat

गुजरात में तीन निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी को दिया समर्थन

अभी-अभी हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा ने राज्य की कुल 182 विधानसभा सीटों में से 156 जीतकर सत्ता बरकरार रखी। कांग्रेस को केवल 17 सीटें मिलीं।

Swati Kumari लाइव हिंदुस्तान, अहमदाबादTue, 20 Dec 2022 02:54 PM
share Share

गुजरात विधानसभा चुनाव में निर्दलीय विधायक चुने गए भारतीय जनता पार्टी के तीन बागी नेताओं ने मंगलवार को राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी को समर्थन दिया। मंगलवार सुबह गांधीनगर में नवगठित 15वीं विधानसभा का पहला सत्र शुरू होने से पहले तीन निर्दलीय विधायक धवलसिंह जाला, धर्मेंद्रसिंह वाघेला और मावजीभाई देसाई ने गांधीनगर स्थित राजभवन में गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात की। साथ ही भाजपा को समर्थन देने के उनके फैसले के बारे उन्हें जानकारी दी।

 गांधीनगर में नव गठित 15वीं विधानसभा का मंगलवार को पहला सत्र शुरू होने के मद्देनजर तीन निर्दलीय विधायकों - धवलसिंह जाला, धर्मेंद्रसिंह वाघेला और मावजीभाई देसाई ने गांधीनगर में राज भवन में गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात की और उन्हें भाजपा को समर्थन देने के अपने फैसले की सूचना दी। तीनों विधायकों ने सत्तारूढ़ भाजपा को अपना समर्थन देने संबंधी पत्र भी राज्यपाल को सौंपा।
    

अपने पत्रों में विधायकों ने कहा कि उन्होंने भाजपा को समर्थन देने का फैसला किया है क्योंकि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के जन समर्थक कार्यों से प्रेरित हैं। बाद में तीनों विधायकों ने नव निर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी से मुलाकात की तथा सत्तारूढ़ पार्टी को समर्थन देने का अपना फैसला उन्हें बताया।
    

हाल में संपन्न विधानसभा चुनावों में भाजपा ने कुल 182 सीटों में से 156 सीटें जीतकर सत्ता फिर से हासिल की। जाला, वाघेला और देसाई निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने से पहले भाजपा का हिस्सा थे। भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया था जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय के तौर चुनाव लड़ने का फैसला किया था। भाजपा ने उन्हें निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ने को लेकर निलंबित कर दिया था।
    
जाला ने अरावली जिले की बायड सीट से जीत दर्ज की जबकि वाघेला ने वडोदरा में वाघोड़िया सीट से तथा देसाई ने बनासकांठा की धनेरा सीट से जीत हासिल की। राज भवन के बाहर पत्रकारों से बातचीत में तीनों विधायकों ने अपने फैसले पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि इससे उनके निर्वाचन क्षेत्रों में विकास होगा। 
    
जाला ने कहा, ''चूंकि भाजपा सत्ता में है तो हम तीनों ने बिना किसी स्वार्थ के भाजपा सरकार को समर्थन देने का फैसला किया है। हम केवल यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारे निर्वाचन क्षेत्रों में विकास कार्य सुचारू रूप से हो।'' ऐसे ही विचार वक्त करते हुए वाघेला ने कहा, ''हमने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के लिए भाजपा सरकार को समर्थन दिया है और हमने यह फैसला लेने से पहले उनसे विचार-विमर्श भी किया। मैं शुरुआत से भाजपा के साथ था।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें