कार्यकर्ताओं की सुनने वाला कोई नहीं, अब कांग्रेस पर बरसीं अहमद पटेल की बेटी
मुमताज पटेल सिद्दीकी ने कहा, "मुझे पता चला है कि बहुत से लोग कांग्रेस छोड़ रहे हैं। उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। उनकी आवाज नहीं सुनी गई है। उन्हें लगता है कि अन्य पार्टियों में जाना बेहतर है।"
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के पार्टी से इस्तीफा देने के बाद अब पार्टी के दिवंगत नेता अहमद पटेल की बेटी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में कार्यकर्ताओं की सुनने वाला कोई नहीं है। दिवंगत अहमद पटेल की बेटी बेटी मुमताज पटेल सिद्दीकी गुजरात के भरूच जिले के अंकलेश्वर तालुका में रह रही हैं। द इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उनके पिता की मौत के बाद मैडमजी (सोनिया गांधी) ने कुछ कांग्रेसी नेताओं से हमारी मदद करने को कहा, लेकिन वह भी कुछ काम नहीं आया।
मुमताज पटेल सिद्दीकी ने इंडियन एक्सप्रेस के कहा, "मुझे पता चला है कि बहुत से लोग कांग्रेस छोड़ रहे हैं। उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। उनकी आवाज नहीं सुनी गई है। उन्हें लगता है कि अन्य पार्टियों में जाना बेहतर है।" मुमताज ने कहा कि कांग्रेस छोड़ रहे कार्यकर्ताओं ने अपने गॉडफादर (अहमद पटेल) को खो दिया है। कई नेता हैं लेकिन कार्यकर्ताओं को नहीं पता कि किससे संपर्क किया जाए। बता दें कि गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को संगठनात्मक चुनाव से पूर्व पार्टी की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से इस्तीफा दे दिया तथा नेतृत्व पर आंतरिक चुनाव के नाम पर पार्टी के साथ बड़े पैमाने पर ‘धोखा’ करने का आरोप लगाया।
गुजरात में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इस पर जब मुमताज से राज्य में कांग्रेस की स्थिति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे अभी की नहीं बल्कि 2024 के बाद की बात करेंगी। उन्होंने कहा, "मैं 2024 के बाद नतीजों की ओर देख रही हूं। राज्य में कांग्रेस का इतिहास हमेशा 'एपी से पहले (अहमद पटेल)' और 'एपी के बाद' लिखा जाएगा। यह वही थे जिन्होंने लोगों और नेताओं को एकजुट रखा। अगर किसी ने कहा कि वह पार्टी छोड़ना चाहता है, तो वह उन्हें पार्टी में रहने के लिए मना लेते थे। उनके विपक्षी नेताओं के साथ भी अच्छे संबंध थे, जो उन पर विश्वास करते थे और उनका सम्मान करते थे।"
उन्होंने कहा, "उनकी (अहमद पटेल) गैरमौजूदगी से जो खालीपन आया है, वह कभी नहीं भरा जाएगा। फिलहाल पार्टी में कार्यकर्ताओं की सुनने वाला कोई नहीं है। यह पूरे देश में (पार्टी के सामने) एक बहुत बड़ी समस्या है।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।