Hindi Newsगुजरात न्यूज़take some rest as well pm modi brother Somabhai Modi gets emotional

थोड़ा आराम भी करो; पीएम मोदी की मेहनत पर भावुक हुए बड़े भाई, दी सलाह

गुजरात में दूसरे चरण की वोटिंग के बीच पीएम नरेंद्र मोदी के भाई सोमाभाई ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत की उम्मीद जाहिर की है। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए सोमाभाई भावुक हुए।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, गांधीनगरMon, 5 Dec 2022 12:38 PM
share Share
Follow Us on

गुजरात में दूसरे चरण की वोटिंग के बीच पीएम नरेंद्र मोदी के भाई सोमाभाई ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत की उम्मीद जाहिर की है। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए सोमाभाई भावुक भी हो गए और छोटे भाई को कुछ आराम करने की सलाह भी दी। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद केंद्र सरकार ने जिस तरह का काम किया है उसे जनता नजरअंदाज नहीं कर सकती है।

गुजरात विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण की वोटिंग में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए पहुंचे पीएम मोदी ने बड़े भाई और मां का आशीर्वाद लिया। मुलाकात के बाद न्यूज एजेंसी से बातचीत में सोमाभाई ने कहा, ''मतदाताओं से एक ही संदेश है कि अपने मत का सही उपयोग किया जाए, देश की उन्नति हो ऐसी पार्टी को वोट दिया जाए, ऐसे लोगों को चुना जाए। 2014 से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर जो विकास के काम हुए हैं उसे लोग देखते हैं और नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। इसी आधार पर वोटिंग हुई है।''

पीएम मोदी से मुलाकात और बातचीत को लेकर सवाल के जवाब में सोमाभाई ने कहा, ''उनको कहा कि आप बहुत कड़ी मेहनत करते हैं, रेस्ट करिए, थोड़ा आराम भी करो। परिश्रम करते हैं तो देखते हैं ना।'' यह कहते हुए सोमाभाई भावुक हो गए। उनकी आंखें नम हो गईं और गला भर आया। बड़े भाई के रूप में छोटे भाई की चिंता करते हुए उन्होंने पीएम मोदी को काम के साथ आराम की सलाह दी। 

पीएम मोदी ने डाला वोट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार को अहमदाबाद में अपना वोट डाला। गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में राज्य के 14 जिलों की 93 सीट पर मतदान के बीच प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद शहर के रानीप इलाके में निशान हाई स्कूल में बने मतदान केंद्र पर सुबह करीब साढ़े 9 बजे वोट डालने पहुंचे। प्रधानमंत्री ने कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया। मतदान केंद्र से निकलने के बाद प्रधानमंत्री ने अपने स्वागत के लिए आई भीड़ को उनकी वह उंगली दिखाई, जिस पर स्याही लगी थी। इसके बाद वह मतदान केंद्र के पास स्थित अपने बड़े भाई सोमा मोदी के घर के लिए रवाना हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें