Hindi Newsगुजरात न्यूज़school college and market closed after congress called bandh on rajkot game zone fire incident

बाजार, स्कूल-कॉलेज और सड़क पर सन्नाटा, गेम जोन में आग के एक महीने पूरे; कांग्रेस ने बुलाया बंद

विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा आहूत राजकोट बंद के समर्थन में स्कूल, कॉलेज, ट्यूशन सेंटर, सोने और आभूषण के बाजार तथा अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी बंद रहे। गेम जोन में आग लगने की घटना के एक महीने पूरे हुए।

Nishant Nandan भाषा, राजकोटTue, 25 June 2024 02:03 PM
share Share
Follow Us on

गुजरात के राजकोट में एक गेम जोन में आग लगने की घटना के एक महीने पूरे होने पर शहर में बंद आहूत किया गया जिसके तहत मंगलवार को यहां के मुख्य बाजारों में वीरानी छाई रही और अन्य प्रतिष्ठान भी नहीं खुले। विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा आहूत राजकोट बंद के समर्थन में स्कूल, कॉलेज, ट्यूशन सेंटर, सोने और आभूषण के बाजार तथा अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी बंद रहे।

कई व्यावसायिक संघों ने मंगलवार को कारोबार बंद करने की घोषणा कर कांग्रेस के बंद के आह्वान का समर्थन किया। शहर में विभिन्न स्थानों पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए गश्त तेज की गई। कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवानी, प्रदेश पार्टी अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल और अन्य स्थानीय नेताओं ने बंद को सफल बनाने में समर्थन देने के लिए कारोबारियों का आभार जताया।

कांग्रेस ने 25 मई को राजकोट के टीआरपी गेम जोन में आग लगने की घटना में मारे गए लोगों की याद में मंगलवार को आधे दिन के बंद का आह्वान किया और मृतकों के परिजनों को अधिक मुआवजा देने की मांग की। उसने मृतकों के परिवारों को न्याय देने तथा राज्य सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) से घटना की निष्पक्ष जांच कराने की भी मांग की है।

मृतकों के परिवार के सदस्यों ने भी बंद की अपील की थी। इस अग्निकांड में मारे गए लोगों के कुछ रिश्तेदारों ने 22 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से बातचीत की थी। गेम जोन में 25 मई को लगी भीषण आग में बच्चों समेत 27 लोगों की मौत हो गयी थी। पुलिस की जांच में पता चला कि यह गेम जोन राजकोट नगर निगम के दमकल विभाग से अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) लिए बिना संचालित किया जा रहा था।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें