Hindi Newsगुजरात न्यूज़Rajkot airport canopy collapsed bjp said nehru should not be blamed

हमें नेहरू को दोष नहीं देना चाहिए, राजकोट एयरपोर्ट हादसे पर BJP का कांग्रेस पर तंज

दिल्ली एयरपोर्ट की तरह शनिवार को राजकोट एयरपोर्ट पर भी बड़ा हादसा हो गया। भारी बारिश के बीच एयरपोर्ट के पिकअप एरिया की कैनोपी गिर गई। गनीमत रही कि किसी को इसमें चोट नहीं आई।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, राजकोटSat, 29 June 2024 06:49 PM
share Share
Follow Us on

गुजरात में भारी बारिश का दौर जारी है। इस बीच राजकोट एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हुआ। शनिवार को एयरपोर्ट के पिकअप एरिया के ऊपर बना कैनोपी गिर गया। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त पिकअप एरिया में कोई मौजूद नहीं था। इसलिए दिल्ली एयरपोर्ट जैसा बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

इस बीच बीजेपी ने इस हादसे को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा है।  बीजेपी के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने ट्वीट करते हुए कहा, इस हादसे के लिए नेहरू को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, तेज हवा और बारिश के कारण राजकोट एयरपोर्ट के कैनोपी का कपड़ा फट जाना बुनियादी ढांचे के ढहने के समान नहीं है।

 उन्होंने आगे कहा, नहीं, हमें इसके लिए नेहरू को दोष नहीं देना चाहिए, क्योंकि उन्होंने उस पैमाने पर हवाई अड्डे नहीं बनाये जिसकी आवश्यकता थी। उन पर छोड़ दिया जाए तो हम सभी डीआरडीओ द्वारा प्रमाणित बैलगाड़ियों में यात्रा करेंगे। इसके अलावा कल ही MoCA ने देश के सभी छोटे-बड़े एयरपोर्ट की सुरक्षा समीक्षा का आदेश दिया है।

इससे पहले भारी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी ऐसा हादसा हुआ था जिसमें एक की मौत हो गई थी जबकि 6 लोग घायल हो गए थे। इसके अलावा कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा था। दरअसल गुरुवार देर रात दिल्ली में तेज बारिश शुरू हो गई। इस बारिश के चलते दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनट एक की कैनोपी टूट गई और नीचे खड़ी कई कारों पर गिर गई। एक कैब ड्राइवर भी इसकी चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। 

उधर दिल्ली हवाई अड्डे का संचालन करने वाली कंपनी डायल ने शुक्रवार को हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर छत का एक हिस्सा ढहने की घटना की जांच के लिए एक तकनीकी समिति गठित की। डायल ने कहा कि शुरुआती जांच में घटना का कारण संभवत: भारी बारिश है।

शुक्रवार तड़के लगभग पांच बजे हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि कुछ लोग घायल हो गए हैं। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. (डायल) ने कहा कि शहर में रातभर भारी बारिश और हवाओं के कारण टर्मिनल-1 (टी1) के पुराने प्रस्थान प्रांगण की छत एक हिस्सा ढह गया।

कंपनी ने बयान में कहा, “हालांकि इसके कारण का पता लगाया जा रहा है, लेकिन प्राथमिक कारण पिछले कुछ घंटों से जारी भारी बारिश लग रही है।” डायल ने घटना के कारणों की जांच के लिए एक तकनीकी समिति गठित की है जो जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट देगी।

एजेंसी से इनपुट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें