गुजरात में BJP की जीत पर मुस्लिमों ने बनाए 151 KG बूंदी के लड्डू, कहा- हमें BJP पर गर्व है
चुनाव परिणाम के रुझानों के अनुसार गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है जिसे लेकर अहमदाबाद के मणिनगर के अतीकभाई अंसारी का कहना कि, गुजरात में भाजपा की सरकार बनने पर उन्हें गर्व है।
रुझानों के अनुसार, गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है। इस खबर से भाजपा में खुशी है ही लेकिन अहमदाबाद में मुस्लिम समुदाय भी भारतीय जनता पार्टी को जीत की ओर बढ़ता देख खुश नजर आ रहा है। अहमदाबाद के मणिनगर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बीजेपी को सरकार बनाने की ओर बढ़ता देखकर 151 किलोग्राम लड्डू बना डाले। लड्डू बनाने वाले लोगों ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी की जीत की खुशी मनाई जाएगी। दरअसव गुजरात विधानसभा चुनावों की गिनती के बीच भारतीय जनता पार्टी 150 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है।
गुजरात चुनावों में भाजपा की जीत की खुशी में लड्डू बना रहे एक शख्स ने बताया कि उसका नाम अतीकभाई अंसारी है और वो गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की जीत से खुश हैं। अतीकभाई अंसारी ने कहा कि, गुजरात में शांति है और उनका परिवार भी गुजरात में भाजपा की सरकार बनने से खुश है। इसी खुशी में अतीकभाई अंसारी लोगों के साथ मिलकर 151 किलोग्राम लड्डू बनाने का काम किए हैं।
अतीक ने कहा कि, भाजपा की सरकार बनने पर उन्हें गर्व है
चुनाव परिणाम के रुझानों के अनुसार गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है जिसे लेकर अहमदाबाद के मणिनगर के अतीकभाई अंसारी का कहना कि, गुजरात में भाजपा की सरकार बनने पर उन्हें गर्व है। अतीक ने यह भी कहा कि, गुजरात में बहुत शांति है। लड्डू बना रहे लोगों में से एक शख्स ने रुझानों में बीजेपी की बंपर जीत पर भूपेंद्र पटेल को नरेंद्र मेदी से आगे बताया। उसने कहा कि नरेंद्र भाई से भूपेंद्रभाई आगे निकल गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।