मोहसिन ने नॉर्थ-ईस्ट की लड़की को बाल पकड़कर घसीटा, पिटाई की; CCTV में कैद हुई पूरी घटना
गुजरात के अहमदाबाद में मुस्लिम युवक ने एक 24 साल की लड़की की पिटाई की, उसे बाल पकड़कर खींचा। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने इस मामले में जांच के बाद एफआईआर दर्ज की है।
गुजरात के अहमदाबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें 24 साल की लड़की को उसके बिजनेस पार्टनर ने एक स्पा के बाहर पीटा, हमला किया और बाल पकड़कर घसीटते हुए देखा जा सकता है। 25 सितंबर को हुई यह घटना तब सामने आई जब इसका एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि लड़की मोहसिन की बिजनेस पार्टनर थी। दोनों के बीच हुई बहस अचानक हिंसक हो गई, जिसके बाद मोहसिन ने पीड़िता को पीटा और बाल पकड़कर घसीटा।
वीडियो वायरल होने के बाद अहमदाबाद पुलिस द्वारा मोहसिन के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज करने के बाद 27 सितंबर को मामले की जांच शुरू हुई। त्रिपुरा के राजनेता और टिपरा मोथा के पूर्व प्रमुख प्रद्योत देबबर्मा ने वीडियो शेयर किया और एक नॉर्थ-ईस्ट की महिला पर इस तरह के हमले की निंदा की। उन्होंने लिखा, 'यह फुटेज भयानक है। किसी भी महिला के साथ, हमारे पूर्वोत्तर के किसी भी व्यक्ति के साथ इस तरह का व्यवहार करना अपमानजनक है। मुझे उम्मीद है कि अहमदाबाद पुलिस इसका संज्ञान लेगी और इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, घटना घटित होने के दो दिन बाद तक महिला ने मोहसिन के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कराई। हालांकि, जब बोदकदेव पुलिस एक सामाजिक कार्यकर्ता के माध्यम से उसके पास पहुंची और उसकी काउंसलिंग की, तो उसने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज की। वहीं मोहसिन फिलहाल फरार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।