Hindi Newsगुजरात न्यूज़Mallikarjun Kharge compare pm narendra modi to raavan now bjp sambit patra reacts gujarat assembly polls

Gujarat Chunav :अपने सपूत का बदला लें, कांग्रेस को सबक सिखाएं गुजराती; खड़गे पर भाजपा का पलटवार

पात्रा ने कहा कि सोनिया ने मोदी को मौत का सौदागर कहा है। अलका लांबा ने नालायक होने की बात कही थी। मिस्त्री ने मोदी को औकात दिखाने की बात कही थी। पीएम मोदी को क्रूर, बंदर और राक्षस तक कहा गया।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 29 Nov 2022 01:25 PM
share Share

Gujarat Chunav : पीएम मोदी की तुलना रावण से किये जाने पर अब बीजेपी ने पलटवार किया है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पीएम मोदी को रावण कहना घोर अपमान है। उन्होंने गुजरातवासियों से अपील की है कि वो अपने सपूत का बदला लें और कांग्रेस को सबक सिखाएं। पात्रा ने कहा कि पीएम मोदी ने आतंकवाद को औकात दिखाई है। पात्रा ने आगे कहा कि गाली का मतलब है कि कुछ अच्छा हो रहा है। खड़गे ने पूरे गुजरात का अपमान किया है। सोनिया ने मोदी को मौत का सौदागर कहा है। अलका लांबा ने नालायक होने की बात कही थी। मिस्त्री ने मोदी को औकात दिखाने की बात कही थी। पीएम मोदी को क्रूर, बंदर और राक्षस तक कहा गया।

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। इससे पहले गुजरात में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि मोदी हर चुनाव में दिख जाते हैं, क्या उनके रावण की तरह 100 सिर हैं? खड़गे के इस बयान पर बीजेपी हमलावर हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'बीजेपी नगरपालिका तक के चुनाव में कहती है मोदी को वोट दो, क्या मोदी यहां काम करने आएंगे। पीएम हर वक्त अपनी ही बात करते हैं..आप किसी को मत देखो, मोदी को देख कर वोट दो। तुम्हारी सूरत कितनी बार देखना। कॉरपोरेशन में भी तुम्हारी सूरत देखना, एमएलए के इलेक्शन में भी तुम्हारी सूरत देखना, एमपी इलेक्शन में भी तुम्हारी सूरत देखना... हर जगह..आपके रावण के जैसे 100 चेहरे हैं क्या?'

खड़गे के इस बयान पर उन्हें घेरते हुए संबित पात्रा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पीएम मोदी गुजरात के पुत्र हैं, वो गुजराती हैं और गुजराती के स्वाभिमान के रूप में है। हिंदुस्तान के गरीबों को आगे ले जाने के लिए वो काम कर रहे हैं। संबित पात्रा ने कहा कि गुजरात की मिट्टी को सैल्यूट है जिसने ऐसा सपूत दिया है। उन्हें रावण कहना ना सिर्फ उनका बल्कि पूरे गुजरात का अपमान है। पात्रा ने कहा कि ये कथन सिर्फ खड़गे के नहीं बल्कि राहुल, सोनिया के हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें