कैसे गिरी राजकोट एयरपोर्ट की छत, हादसे को लेकर खुलासा; बाल-बाल बचे यात्री
हीरासर स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पैसेंजर पिकअप एरिया के ऊपर लगी कैनोपी का एक हिस्सा गिर गया। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सूत्रों ने हादसे को लेकर अहम जानकारी दी है।
गुजरात के राजकोट में दिल्ली एयरपोरट जैसा हादसा हो गया। भारी बारिश के चलते राजकोट एयरपोर्ट की कैनोपी ढह गई। ये हादसा एयरपोर्ट के पिकअप एरिया में हुआ। गनीमत रही इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। जानकारी के मुताबिक हीरासर स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पैसेंजर पिकअप एरिया के ऊपर लगी कैनोपी का एक हिस्सा गिर गया। बताया जा रहा है कि यह हादसा रखरखाव कार्य के दौरान हुआ। दरअसल कैनोपी से बारिश का जमा पानी बाहर निकाला जा रहा था। इस दौरान कैनोपी का हिस्सा नीचे गिर गया।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि बारिश का पानी भर जाने के कारण रखरखाव का कार्य चल रहा था। इसी दौरान कैनोपी गिर गई। घटना में किसी को चोट नहीं आई है। मामले की विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी गई है।
दिल्ली में भी हुआ था ऐसा हादसा
राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश के बीच शुक्रवार तड़के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा वहां खड़ी कारों पर गिर पड़ा, जिससे एक कैब चालक की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे के बाद विमानों का परिचालन स्थगित करना पड़ा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान रोहिणी के रहने वाले रमेश कुमार (45) के रूप में हुई है।
नागर विमानन मंत्री के. राम मोहन नायडू ने टर्मिनल-1 पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और कहा कि वह स्थिति पर नजर रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने बताया कि तड़के करीब साढ़े पांच बजे घटना की सूचना मिलने के बाद तीन दमकल गाड़ियों को हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 (टी-1) पर भेजा गया।
अधिकारियों ने बताया कि छत के अलावा सहारा देने के लिए लगाए गए खंभे (सपोर्ट बीम) भी गिर गए, जिससे टर्मिनल के ‘पिक-अप और ड्रॉप एरिया’ में खड़ी कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। ‘पिक-अप और ड्रॉप एरिया’ वह भाग है, जहां यात्रियों को लाने-ले जाने वाले वाहन खड़े होते हैं। अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में घायल हुए लोगों को हवाई अड्डे के पास स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि रमेश कुमार को उस कार से निकाला गया था, जिस पर लोहे का बीम गिरा था। अधिकारियों ने बताया कि इंदिरा गांधी हवाई अड्डे के टर्मिनल-एक पर हुए हादसे के बाद यहां मलबा हटाने का काम जारी है।
एजेंसी से इनपुट
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।