Hindi Newsगुजरात न्यूज़Gujarat High Court to hear appeal by Asaram Bapu on priority Saying he is 85

वो 85 साल के हैं और एक दशक से सजा काट रहे; आसाराम की अपील पर सुनवाई को HC तैयार

जस्टिस सुपेहिया ने कहा,

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, सूरतFri, 15 March 2024 12:20 PM
share Share
Follow Us on

गुजरात हाई कोर्ट ने  स्वयंभू संत आसाराम बापू की दोषसिद्धि के खिलाफ दाखिल की गई याचिका पर सुनवाई शुरू करने का फैसला किया है। मामला 2013 के रेप केस से जुड़ा है। कोर्ट ने आसाराम बापू की बढ़ती उम्र को देखते हुए याचिका पर सुनवाई शुरू करने का फैसला लिया है। इसी के साथ कोर्ट ने इस बात पर भी गौर किया कि आसाराम बापू लगभग एक दशक से जेल की सजा काट रहे हैं। कोर्ट  4 अप्रैल से उनकी याचिका पर सुनवाई शुरू करेगा।

जस्टिस एएस सुपेहिया और जस्टिस विमल व्यास की खंडपीठ आसाराम की  सजा को निलंबित करने की याचिका पर सुनवाई कर रही थी। इसी दौरान उन्होंने बलात्कार की सजा के खिलाफ उनकी अपील पर सुनवाई को प्राथमिकता देने का फैसला किया। जस्टिस सुपेहिया ने कहा, "वह 10 साल जेल में काट चुके हैं और 85 साल के हैं। हम सजा को निलंबित करने की उनकी याचिका के बजाय मुख्य अपील पर ही सुनवाई करेंगे।"

कोर्ट ने कहा कि, "मुख्य अपील और सजा को निलंबित करने की याचिका पर सुनवाई में एक ही समय लहेहा। ऐसे में हम 4 अप्रैल से मुख्य अपील पर सुनवाई करेंगे।"  कोर्ट ने यह भी कहा कि हम समर वेकेशन से पहले अपील की सुनवाई पूरी करने की कोशिश करेंगे ताकी छुट्टियों के बाद फैसला दे सकें।   


बता दें, गुजरात की एक ट्रायल कोर्ट ने जनवरी 2023 में आसाराम बापू को 2013 में सूरत आश्रम में अपनी महिला शिष्या के साथ कई मौकों पर बलात्कार करने का दोषी ठहराया था। आसाराम को भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार), 377 (अप्राकृतिक यौन संबंध), 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना), 346 (गलत कारावास), 120 बी (आपराधिक साजिश) और 201 (साक्ष्य नष्ट करना) के तहत दोषी ठहराया गया था। 

अहमदाबाद के चांदखेड़ा पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, पीड़िता को आसाराम ने सूरत शहर के बाहरी इलाके में अपने आश्रम में कथित तौर पर बंधक बनाकर रखा था और 2001 से 2006 तक उसके साथ बार-बार बलात्कार किया था।

यह पहला ऐसा मामला नहीं था जिसमें उन्हें दोषी ठहराया गया हो। वह पहले से ही यौन अपराधों से जुड़े दो अलग-अलग मामलों में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं।


 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें