Hindi Newsगुजरात न्यूज़gujarat hc judges spar openly in court senior lost temper went to chamber

न्याय कराने आए HC के जज ही आपस में भिड़े, नाराज सीनियर ने छोड़ी सुनवाई; क्या थी वजह

गुजरात हाईकोर्ट में कोर्ट के अंदर दो जजों के बीच बहस हो गई। इस घटना को देखकर कोर्ट रूम में मौजूद लोग हैरान रह गए। सीनियर जज ने गुस्से में सुनवाई बीच में छोड़ दी और चैंबर में चले गए।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, अहमदाबादTue, 24 Oct 2023 12:29 PM
share Share

गुजरात हाईकोर्ट में एक हैरान करने वाली घटना घटी है। कोर्टरूम के अंदर जमकर झगड़ा हुआ। यह झगड़ा वकीलों के बीच किसी दलील को लेकर नहीं था। बल्कि इस अनोखे मामले में दो जज आपस में भिड़ गए। दरअसल, जजों की बेंच एक मामले की सुनवाई कर रही थी। इस दौरान दोनों एक दूसरे से सहमत नहीं थे। जिसकी वजह से उनमें बहस होने लगी। बहस इतनी बढ़ गई की सीनियर ने जूनियर जज को खूब सुना दिया। टैक्स से संबंधित मामलों की सुनवाई के दौरान दोनों में बहस हुई। 

गुजरात हईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन (जीएचएए) के एक वरिष्ठ सदस्य ने इसे 'दुर्लभ' बताया है। सुनवाई के दौरान, सीनियर जज ने जूनियर जज के आचरण, विशेषकर उनके दृष्टिकोण से असहमत होने की प्रवृत्ति पर असंतोष व्यक्त किया। एक आदेश लिखवाते हुए, वरिष्ठ जज ने कनिष्ठ जस्टिस से कहा, 'तो आप यहां असहमत हैं।' जैसे ही कनिष्ठ ने खुद को उन्हें समझाने की कोशिश की, वरिष्ठ जस्टिस ने हस्तक्षेप करते हुए कहा, 'आप पहले एक मामले में असहमत थे, अब दूसरे में असहमत हैं।'

इस दौरान जूनियर जज ने सीनियर को समझाना जारी रखते हुए कहा, 'यह मतभेद का सवाल नहीं है...' लेकिन वरिष्ठ सदस्य ने गुस्से में कहा, 'तो बड़बड़ाओ मत।' जैसे ही जूनियर जस्टिस ने यह कहते हुए समझाने की कोशिश की, 'यह मतभेद का सवाल नहीं है।' वरिष्ठ ने अपना आपा खो दिया और कहा, 'फिर एक अलग आदेश पारित करें। हम कोई अन्य मामला नहीं ले रहे हैं।' फिर वे उठे और सुनवाई बीच में छोड़कर अपने चैंबर में चले गए। यह देखकर कोर्टरूम में मौजूद हर शख्स अवाक रह गया। 
 
सूत्रों ने बताया कि दोपहर के भोजन के बाद के सत्र में पीठ फिर से बैठी और मामलों की सुनवाई की। जीएचएए सदस्य के अनुसार, न्यायाधीशों द्वारा आम आधार नहीं ढूंढना कोई नई बात नहीं है और कनिष्ठ न्यायाधीशों द्वारा असहमति के विचारों को दर्ज करना आम बात है, लेकिन ऐसी असहमतियों को खुले तौर पर और विद्वेषपूर्वक प्रसारित किया जाना असामान्य है। ऐसा शायद ही पहले कभी हुआ होगा। यह 'दुर्लभ' मामला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें