Hindi Newsगुजरात न्यूज़Gujarat Elections Survey ABP Cvoter Opinion Poll Kiski Banegi Sarkar BJP Congress Seat bhupendra patel rahul-gandhi arvind kejriwal

Gujarat Survey: गुजरात में कांग्रेस खोलेगी खाता या फिर तीसरी बार क्लीन स्वीप की हैट्रिक लगाएगी बीजेपी? सर्वे में सब कुछ साफ

Gujarat ABP C voter Election Opinion Poll: चुनाव से पहले एबीपी न्यूज़ सी-वोटर का एक ओपिनियन पोल सामने आया है। इसमें चौंका देने वाले आंकड़े सामने आए हैं।

Swati Kumari लाइव हिन्दुस्तान, अहमदाबादTue, 12 March 2024 09:21 PM
share Share

Gujarat ABP C voter Lok Sabha Election Opinion Poll: गुजरात में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है। वहीं, इस आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस एक साथ चुनावी मैदान में है। इस बीच चुनाव से पहले एबीपी न्यूज़ सी-वोटर का एक ओपिनियन पोल सामने आया है। इसमें चौंका देने वाले आंकड़े सामने आए हैं। लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान करने से पहले एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनयन पोल के अनुसार गुजरात में बीजेपी को 64 फीसदी और कांग्रेस और उनके सहयोगी दल को 35 फीसदी वोट मिलने की संभावना है।

एबीपी-सी वोटर के ओपिनियन पोल की मानें तो इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी एकबार फिर क्लीन स्वीप कर सकती है। बीजेपी गुजरात की 26 में से 26 सीटों पर अपने जीत का परचम लहरा सकती है। कांग्रेस को जीरो सीटें मिलने की संभावना है। वहीं, वोट शेयर की बात करें तो प्रदेश में इस बार बीजेपी का वोट 64 फीसदी और कांग्रेस का वोट शेयर 35 फीसदी रहने का अनुमान है। बाकी एक फीसदी वोट शेयर अन्य के खाते में भी जाता हुआ नजर आ आ रहा है। गुजरात में कुल 26 लोकसभा सीटें हैं। फिलहाल में ये सभी सीटें बीजेपी के पास है। 

बता दें कि 2014 और 2019 के चुनाव में कांग्रेस को कोई भी सीट नहीं मिली थी। बीजेपी ने सभी सीटों पर जीत हासिल की थी। ऐसे में बीजेपी राज्य में बड़े आराम से क्लीन स्वीप करेगी। ऐसी संभावना सर्वे में व्यक्त की गई है। 2009 के लोकसभा चुनावों में जब यूपीए को दोबारा सरकार बनाने का मौका मिला था तब कांग्रेस ने राज्य में 26 में 11 सीटों पर कब्जा जमाया था। बीजेपी को उस चुनाव में 15 सीटें मिली थीं, लेकिन नरेंद्र मोदी के पीएम उम्मीदवार घोषित होने के बाद कांग्रेस अपनी जमीन नहीं बचा पाई और पिछले दो चुनावों में शून्य पर सिमट गई। ताजा ओपिनियन पोल में कांग्रेस को खाता नहीं खोल पाने की संभावना व्यक्त की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें