Hindi Newsगुजरात न्यूज़Gujarat election Republic TV exit poll BJP power will remain know about other parties position

Gujarat election Republic TV exit poll: भाजपा की सत्ता रहेगी बरकरार, क्या है बाकी दलों की स्थिति

Gujarat election Republic TV exit poll: Republic P-MARQ Exit Poll के मुताबिक गुजरात में भाजपा की सत्ता बरकरार रहने के आसार है। भाजपा को कुल मतों में से 48.2 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है।

Krishna Bihari Singh लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीMon, 5 Dec 2022 07:26 PM
share Share
Follow Us on

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्तर और मध्य गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों पर सोमवार को मतदान संपन्न हो गया। अपराह्न पांच बजे तक 58.80 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने वोट डाला। चुनाव के नतीजे आठ दिसंबर को आएंगे। इससे पहले विभिन्न चैनलों और संस्थाओं के एक्जिट पोल के नतीजे सामने आए हैं। Republic P-MARQ Exit Poll के मुताबिक गुजरात में भाजपा को कुल मतों में से 48.2 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है। वहीं कांग्रेस को 32.6 प्रतिशत, आम आदमी पार्टी 15.4 प्रतिशत और अन्‍य को 3.8 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है। 

Gujarat election को लेकर Republic P-MARQ के Exit Poll के अनुसार सूबे की कुल 182 विधानसभा सीटों में से भाजपा के खाते में 128 से लेकर 148 सीटें जाने का अनुमान है। रिपब्लिक पी-मार्क एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को 30 से  42 सीटें मिलने का अनुमान है। दूसरी ओर गुजरात के चुनावी समर में पहली बार एंट्री मार कर मुकाबले को दिलचस्‍प बनाने वाली आम आदमी पार्टी के लिए बुरी खबर है। इस एग्जिट पोल के मुताबिक आम आदमी पार्टी महज 2 से 10 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है। अन्‍य और निर्दलियों को शून्‍य से लेकर 3 सीटें मिलने का अनुमान है। 

Republic P-MARQ Exit Poll के मुताबिक यदि वोट प्रतिशत (Vote Percentage in Gujarat) की बात करें तो भाजपा को कुल मत प्रतिशत में से 48.2 फीसद वोट मिलते नजर आ रहे हैं। वहीं कांग्रेस को 32.6 फीसद मतों से संतोष करना पड़ सकता है। वहीं सूबे के चुनावी रण में पहले पहल ताल ठोंकने वाली आम आदमी पार्टी को महज 15.4 प्रतिशत मत मिल सकते हैं। निर्दलियों एवं अन्‍य के खाते में 3.8 प्रतिशत वोट जा सकते हैं। सनद रहे सूबे में बीते 27 वर्षों से भाजपा लगातार सत्ता में बनी हुई है। रिपब्लिक पी-मार्क एग्जिट पोल के आंकड़े एकबार फिर उसकी सत्ता कायम रहने के संकेत दे रहे हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें