गुजरात इलेक्शन: चार बार के कांग्रेस विधायक को व्यारा सीट से मिली हार; आप दूसरे नंबर पर
गुजरात इलेक्शन रिजल्ट 2022: गुजरात को उसका पहला आदिवासी मुख्यमंत्री अमरसिंह चौधरी, देने वाले व्यारा सीट पर पहली बार ईसाई समुदाय के दो प्रत्याशियों के बीच मुकाबला था।
भारतीय जनता पार्टी के मोहन कोंकणी ने तापी जिले की अनुसूचित जनजाति (आदिवासी) के लिए सुरक्षित व्यारा सीट से चार बार के कांग्रेस विधायक पुनाभाई गामित को हरा दिया है। इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी यहां दूसरे नंबर पर रही है और गामित खिसक कर तीसरे नंबर पहुंच गए हैं। गुजरात को उसका पहला आदिवासी मुख्यमंत्री अमरसिंह चौधरी, देने वाले व्यारा सीट पर पहली बार ईसाई समुदाय के दो प्रत्याशियों के बीच मुकाबला था। भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही ईसाई उम्मीदवार उतारे थे।
व्यारा से निवर्तमान विधायक गामित 2004 से चार बार इस सीट से निर्वाचित होकर विधानसभा पहुंच चुके हैं। भाजपा के कोंकणी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आप के बिपिन चौधरी को 22,760 वोटों के अंतर से हराया है।
निर्वाचन आयोग के अनुसार, आज जारी परिणाम में कोंकणी को 69,024 वोट मिले हैं, जबकि आप के चौधरी को 46,264 और कांग्रेस के गामित को 43,718 वोट मिले हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।