Hindi Newsगुजरात न्यूज़Gujarat CM Bhupendra Patel allocates portfolios to new ministers know who got which department

भूपेंद्र पटेल ने मंत्रियों को बांटे काम, अपने पास रखा गृह और राजस्व, जानिए किसे मिला कौन सा विभाग

गुजरात में भूपेंद्र पटेल ने सभी विधायकों को विधायकों का बंटवारा कर दिया है। उन्होंने अपने पास गृह और राजस्व जैसे महत्वपूर्ण विभाग रखे हैं। किसे कौन सा विभाग दिया गया है जानने के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट..

Krishna Bihari Singh पीटीआई, अहमदाबादMon, 12 Dec 2022 09:44 PM
share Share

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शपथ ग्रहण के कुछ घंटे बाद सोमवार रात को नवनियुक्त मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया। भूपेंद्र पटेल ने गृह और राजस्व समेत अन्य प्रमुख विभागों का प्रभार अपने पास रखा है। कैबिनेट मंत्री कनुभाई देसाई को वित्त, ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल विभाग दिए गए हैं। वहीं एकमात्र महिला कैबिनेट सदस्य भानुबेन बाबरिया को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास विभाग आवंटित किए गए हैं। भूपेंद्र पटेल (60) ने सोमवार को दोपहर में 16 सदस्यीय मंत्रिपरिषद के साथ पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। उन्होंने शाम को करीब 6.30 बजे नए मंत्रिमंडल की पहली बैठक की अध्यक्षता की। इसके बाद टीम के सदस्यों को विभागों का आवंटन किया गया।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अपने पास गृह, सामान्य प्रशासन, राजस्व, आपदा प्रबंधन, शहरी विकास और शहरी आवास, तीर्थ विकास, पंचायत, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, सड़क एवं भवन, नर्मदा, बंदरगाह, सूचना एवं प्रसारण विभागों को अपने पास रखा है। एक अन्य कैबिनेट मंत्री ऋषिकेश पटेल को स्वास्थ्य, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, कानून, संसदीय एवं विधायी मामलों के विभाग दिए गए हैं। राघवजी पटेल कृषि, मत्स्य पालन, ग्रामीण आवास एवं विकास विभाग दिए गए हैं। बलवंत सिंह राजपूत को कैबिनेट मंत्री के रूप में उद्योग, श्रम एवं रोजगार, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, कुटीर उद्योग एवं नागरिक उड्डयन विभाग आवंटित किया गया है। 
     
कैबिनेट मंत्री कुंवरजी बावलिया (Kunvarji Bavaliya) को जल संसाधन एवं जल आपूर्ति तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग दिया गया है। मुलुभाई बेरा को कैबिनेट मंत्री के रूप में पर्यटन, सांस्कृतिक गतिविधियां, वन एवं पर्यावरण विभाग दिया गया है। कुबेर डिंडोर को आदिवासी विकास के साथ प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग दिया गया है। हर्ष सांघवी (Harsh Sanghavi) को राज्य मंत्री (MoS) के रूप में गृह, पुलिस आवास, उद्योग एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के विभाग दिए गए हैं। वह स्वतंत्र प्रभार के साथ खेल एवं युवा सेवा, अनिवासी गुजराती विभाग, जेल, सीमा सुरक्षा एवं परिवहन विभाग भी संभालेंगे। 

राज्य मंत्री (MoS) जगदीश विश्वकर्मा को सहकारिता, नमक उद्योग और प्रोटोकॉल विभागों का स्वतंत्र प्रभार दिया गया है। वह कनिष्ठ मंत्री के रूप में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, कुटीर उद्योग, खादी एवं ग्राम उद्योग और नागरिक उड्डयन विभाग को भी संभालेंगे। पुरुषोत्तम सोलंकी को राज्य मंत्री के रूप में मत्स्य एवं पशुपालन विभाग दिया गया है, जबकि बच्चूभाई खाबाद को पंचायत एवं कृषि विभाग का राज्य मंत्री बनाया गया है। 

मुकेश पटेल कनिष्ठ मंत्री के तौर पर वन एवं पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन एवं जल आपूर्ति विभाग संभालेंगे। प्रफुल्ल पंशेरिया को कनिष्ठ मंत्री के रूप में संसदीय एवं विधायी मामलों के साथ ही शिक्षा विभाग का प्रभार दिया गया है। वहीं भीखूसिंह परमार को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति के साथ-साथ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का कनिष्ठ मंत्री बनाया गया है। कुंवरजी हलपति भी राज्य मंत्री के तौर पर आदिवासी विकास, श्रम एवं रोजगार और ग्रामीण विकास विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे। हलपति दक्षिण गुजरात के प्रमुख आदिवासी नेता के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने विधानसभा चुनाव में मांडवी (एससी) सीट से कांग्रेस के आनंद चौधरी को हराया जो सिटिंग एमएलए थे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें