Gujarat Chunav Results: गुजरात में BJP को सत्ता बरकरार रखने का भरोसा, दमदार एंट्री की तलाश में AAP
Gujarat Chunav Result: मोदी फैक्टर पर सवार होकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) गुजरात में सत्ता बरकरार रखने को लेकर आश्वस्त है। वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) गुजरात में एक मजबूत शुरुआत करना चाहती है।
Gujarat Chunav Result: मोदी फैक्टर पर सवार होकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) गुजरात में सत्ता बरकरार रखने को लेकर आश्वस्त है। वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) गुजरात में एक मजबूत शुरुआत करना चाहती है। इस चुनाव में कांग्रेस काफी कमजोर नजर आ रही थी। अब से कुछ ही देर में विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती शुरू होने वाली है।
गुजरात में विधानसभा चुनाव दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को संपन्न हुए थे। यहां कुल 63.14 प्रतिशत मतदान हुआ था। चुनाव के नतीजों से पहले एग्जिट पोल्स ने गुजरात में मौजूदा भारतीय जनता पार्टी के लिए स्पष्ट जीत का संकेत दिए हैं। आपको बता दें कि गुजरात में बीजेपी 27 साल से सत्ता में है और प्रधानमंत्री बनने से पहले सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां के मुख्यमंत्री रहे थे।
कांग्रेस ने 2017 के पिछले विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ भाजपा को कड़ी टक्कर दी थी। हालांकि, इस चुनाव में देश की सबसे पुरानी पार्टी काफी कमजोर नजर आ रही है। आम आदमी पार्टी यहां कांग्रेस का खेल बिगाड़ सकती है।
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी। गिनती के लिए 37 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर व्यापक इंतजाम किए गए हैं। गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी भारती ने कहा कि मतगणना प्रक्रिया के लिए 182 मतगणना पर्यवेक्षक, 182 चुनाव अधिकारी और 494 सहायक चुनाव अधिकारी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।
मतगणना के लिए अतिरिक्त 78 सहायक निर्वाचन अधिकारी होंगे। इसके अलावा 71 अतिरिक्त सहायक निर्वाचन अधिकारियों को इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सुबह 8:00 बजे डाक मतपत्रों की पहली गिनती की जाएगी और सुबह 8:30 बजे डाक मतपत्रों के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के मतों की गिनती भी शुरू हो जाएगी।
प्रत्येक मतदान केंद्र टेबल पर एक माइक्रो ऑब्जर्वर, मतगणना पर्यवेक्षक और मतगणना सहायक की ड्यूटी लगाई गई है। पूरी मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।