गुजरात चुनाव: दूसरे चरण के रण में PM नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में डाला वोट, जनता और EC का किया शुक्रिया
Gujarat chunav 2022 phase 2 voting: अहमदाबाद के निसान पब्लिक स्कूल में बनाए गए पोलिंग बूथ पर पीएम मोदी ने वोट डाला है। पोलिंग बूथ में पीएम ने हाथ जोड़कर वहां मौजूद अधिकारियों का अभिवादन किया।
Gujarat chunav 2022 phase 2 voting: गुजरात में दूसरे चरण का मतदान चल रहा है। इस दौरान मतदान से जुड़ी कई अहम तस्वीरें सामने आई हैं। इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपना वोट डाला। पीएम मोदी गुजरात में अपना वोट डालने के लिए रविवार को ही गुजरात पहुंच गये थे। यहां आने के बाद उन्होंने अपनी मां का आशीर्वाद भी लिया था। सोमवार को सुबह के वक्त पीएम मोदी अपने काफिले के साथ वोट डालने के लिए निकले। जो तस्वीरें सामने आईं उसमे पीएम मोदी अपने काफिले के साथ मतदान केंद्र पर जाते नजर आए।
इसके कुछ समय बाद पीएम मोदी अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रानिप में अपने मत का इस्तेमाल किया है। अहमदाबाद के निसान पब्लिक स्कूल में बनाए गए पोलिंग बूथ पर पीएम मोदी ने वोट डाला है। पोलिंग बूथ की जो तस्वीरें सामने आईं उसमे नजर आया कि पीएम ने हाथ जोड़कर वहां मौजूद चुनाव अधिकारियों का अभिवादन किया।
वोट देकर क्या बोले पीएम..
अपने मत का इस्तेमाल करने के बाद पीएम मोदी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि गुजरात, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली में लोगों ने लोकतंत्र के इस पर्व को उत्साह से मनाया। मैं देश के लोगों का धन्यवाद करना चाहता हूं। मैं शांतिपूर्ण मतदान आयोजित करने के लिए चुनाव आयोग का भी धन्यवाद करता हूं।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पोलिंग बूथ पर कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया। वोटिंग के बाद प्रधानमंत्री अपने बड़े भाई सोमा मोदी के घर भी गए। उनका घर इस पोलिंग बूथ के नजदीक ही है। इससे पहले पीएम मोदी ने सुबह के वक्त लोगों खासकर महिलाओं और युवाओं से अपील की थी कि वो ज्यादा से ज्यादा की संख्या में पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें।
गुजरात विधानसभा में कुल 182 सीट हैं। दूसरे चरण में जिन शेष 93 सीट पर मतदान हो रहा है। उसके लिए 61 राजनीतिक दलों के 833 उम्मीदवार मैदान में हैं। राज्य चुनाव निकाय के अनुसार, उम्मीदवारों में 285 निर्दलीय भी शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।