Hindi Newsगुजरात न्यूज़Gujarat Assembly elections second phase voter turnout is 61 pc in 93 seats

गुजरात में दूसरे चरण की वोटिंग में पिछली बार की तुलना में बड़ी गिरावट, महज 61 फीसदी मतदान

Gujarat Elections Second Phase Voter Turnout: गुजरात विधानसभा के दूसरे चरण में पिछले विधानसभा चुनावों के मुकाबले काफी कम मतदान हुआ है। सूबे में दूसरे चरण के तहत औसतन 60.94 फीसद मतदान दर्ज किया गया।

भाषा अहमदाबाद Tue, 6 Dec 2022 02:59 AM
share Share

गुजरात में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 93 सीटों पर सोमवार को मतदान संपन्न हो गया। निर्वाचन आयोग की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक सूबे में दूसरे चरण के तहत औसतन 60.94 फीसद मतदान दर्ज किया गया। पिछले बार के मुकाबले यह आंकड़ा बेहद कम है। साल 2017 के विधानसभा चुनावों में इन निर्वाचन क्षेत्रों में करीब 70 फीसद मतदान हुआ था। गुजरात की मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) पी. भारती ने कहा कि हिंसा की कुछ घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। 

दूसरे व अंतिम चरण के चुनाव में राज्य के उत्तरी और मध्य क्षेत्र के 14 जिलों की 93 सीट पर मतदान हुआ, जहां मुकाबले में 833 उम्मीदवार हैं। इसके साथ ही गुजरात की सभी 182 विधानसभा सीट के लिए मतदान पूरा हो गया है। मतगणना आठ दिसंबर को होगी। इस बार पहले चरण में एक दिसंबर को 89 विधानसभा सीट पर चुनाव हुआ, जहां 63.31 प्रतिशत मतदान हुआ था। भारती ने संवाददाताओं से कहा कि मेहसाणा जिले के तीन गांवों के छह मतदान केंद्रों पर करीब 5,000 मतदाताओं ने स्थानीय मुद्दों को लेकर मतदान नहीं किया। 

निर्वाचन आयोग ने कहा कि दूसरे चरण के चुनाव में 93 सीट पर औसतन मतदान 60.94 प्रतिशत हुआ। इन 93 सीट पर 2017 के विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 69.99 प्रतिशत मतदान हुआ था। गुजरात में पांच साल पहले हुए विधानसभा चुनाव में 68.41 प्रतिशत मतदान हुआ था। निर्वाचन आयोग ने कहा कि साबरकांठा जिले में सबसे अधिक 68.33 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। बनासकांठा में 65.65 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, महिसागर में 54.26 प्रतिशत और अहमदाबाद जिले में 55.21 प्रतिशत हुआ। वडोदरा में 63.91 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि दाहोद जिले की फतेपुरा सीट और गांधीनगर जिले की कलोल सीट पर विभिन्न गुटों के बीच झड़प हो गई। उन्होंने कहा कि पंचमहल जिले में कांग्रेस उम्मीदवार प्रभातसिंह चौहान के एक वाहन में तोड़फोड़ की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी और राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुखराम राठवा समेत अन्य ने 182 सदस्यीय विधानसभा के दूसरे और अंतिम चरण में मतदान किया। 

दूसरे चरण में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और 285 निर्दलीय प्रत्याशियों समेत 832 अन्य उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद शहर के रानिप क्षेत्र के निशान हाई स्कूल में एक मतदान केंद्र पर सुबह अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। प्रधानमंत्री की सौ वर्षीय मां हीराबा मोदी ने भी गांधीनगर जिले के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद शहर के नारनपुरा इलाके में एक नगरपालिका केंद्र में अपना वोट डाला।

'आप' की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार गढ़वी ने यहां घुमा इलाके के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। वह देवभूमि द्वारका जिले की खंभालिया सीट से आप के उम्मीदवार हैं, जहां एक दिसंबर को पहले चरण में मतदान हुआ था। उन्होंने कहा कि एक्जिट पोल के आंकड़े सही नहीं होते क्योंकि नतीजों को आकलन करना बहुत मुश्किल होता है। दूसरे चरण के चुनाव में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के अलावा भाजपा नेता हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर तथा कांगेस नेता जिग्नेश मेवाणी भी उम्मीदवार हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें