Hindi Newsगुजरात न्यूज़gujarat assembly election congress president mallikarjun kharge and party leader rahul gandhi appeals voters to must cast their votes

Gujarat Polls: वोटिंग टर्नआउट बढ़ने से क्या कांग्रेस को मिलेगा फायदा ? राहुल- खड़गे ने गुजरातियों से की ये अपील

Gujarat Polls: विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण की हो रही वोटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने गुजरात के लोगों से भरी संख्या में मतदान करने की अपील की है।

Abhishek Mishra हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 5 Dec 2022 12:21 PM
share Share

गुजरात में हो रहे विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 93 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने गुजरात के लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की है। कांग्रेस नेताओं ने गुजरात के युवाओं, महिलाओं, पुरुषों और बुजुर्गों से मतदान में शामिल होने का आग्रह किया है। ट्विटर पर पोस्ट कर दोनों नेताओं ने अपील की है कि गुजरात के लोग अधिक से अधिक संख्या में बूथ पर  पहुंचकर अपने कर्त्तव्य का पालन करें। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी लीडर राहुल गांधी ने कांग्रेस को वोट देने की अपील भी की है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि पार्टी के सत्ता में आने पर सभी वादे पूरे किए जाएंगे।

अधिक से अधिक संख्या में वोटिंग के लिए अपील करते हुए राहुल गांधी ने ट्विटर पर अपील में कहा कि युवाओं, किसानों, महिलाओं और हर नागरिक को दिया हुआ वचन कांग्रेस पार्टी निभाएगी। गुजरात में परिवर्तन लाएंगे। गुजरात की जनता से अपील है, भारी संख्या में मतदान करें। अपने अधिकार का वहन कर, प्रदेश की प्रगति और उन्नति के लिए यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाएं। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि गुजरात के हर नागरिक से विनम्र आग्रह है कि इस परिवर्तन उत्सव में जरूर भाग लें। आज मतदान अवश्य करें। पहली बार वोट डाल रहे हमारे युवा साथियों का हार्दिक अभिनंदन।

पहले चरण में कम वोटिंग टर्नआउट के बाद राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष की अपील के कई मतलब निकले जा रहे हैं। बीते दिनों 89 सीटों पर हुए पहले चरण के मतदान में वोटिंग टर्नआउट महज 57 फीसदी रहा जो कि 2017 की अपेक्षा बेहद कम है। दूसरे और आखिरी चरण में कुल 93 विधानसभा विधानसभा क्षेत्रों में आज मतदान हो रहा है। कम वोटिंग परसेंटेज का आशय यही लगाया जाता है कि मतदान परिवर्तन के नाम पर कमोबेश ही किया गया है। ऐसे में कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के सामने मुश्किल आ सकती है। कांग्रेस पहले चरण में हुए कम वोटिंग टर्नआउट से होने वाले संभावित घाटे से उबरने के लिए लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील कर रही है। भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने पहले चरण में कम मतदान होने के बावजूद अपनी-अपनी जीत का दावा ठोंका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें