Hindi Newsगुजरात न्यूज़Gujarat: Ambulances seen in long queues outside Civil Hospital in Ahmedabad

गुजरात: अहमदाबाद में सिविल अस्पताल के बाहर एंबुलेंस की लंबी कतारें, केस बढ़ने से पैनिक

देशभर में कोरोना वायरस ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। ऐसे में देश के अलग-अलग हिस्सों से लगातार कोरोना के बढ़ते मामले सामने आ रहे हैं। कई राज्यों और उनके शहरों में तेजी से फैल रहे कोरोना...

Tej Singh हिन्दुस्तान टीम, अहमदाबादWed, 14 April 2021 03:20 PM
share Share
Follow Us on

देशभर में कोरोना वायरस ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। ऐसे में देश के अलग-अलग हिस्सों से लगातार कोरोना के बढ़ते मामले सामने आ रहे हैं। कई राज्यों और उनके शहरों में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस से पैनिक का माहौल पैदा हो गया है। इस बीच गुजरात के अहमदाबाद में भी हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से खबर है कि अहमदाबाद में सिविल अस्पताल के बाहर एंबुलेंस की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। 

एंबुलेंस आपातकालीन सेवा 108 के एक अधिकारी ने बताया कि फिलहाल वेटिंग टाइम बढ़ गया है। पिछले 10 दिनों से एंबुलेंस का इमरजेंसी फ्लो बढ़ गया है, हर दिन लगभग 4500 से अधिक मामले देखने को मिलते हैं। उनमें से अधिकांश कोरोना वायरस के रोगी होते हैं, यही कारण है कि वर्तमान सेवा में 60 और एम्बुलेंसों को जोड़ा गया है।

— ANI (@ANI) April 14, 2021

आपको बता दें कि मंगलवार को गुजरात में कोरोना वायरस के कुल के 6,690 नए मामले सामने आए, जो कि प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की सर्वाधिक संख्या थी। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर अब 3,60,206 हो गए। 

वहीं, राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि मंगलवार को इस खतरनाक वायरस से 67 और मरीजों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 4,922 पर पहुंच गई। इसके अलावा राज्य की राजधानी अहमदाबाद में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 2,251 नए मामले सामने आए। 

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में अब तक कोरोना के 3,20,729 मरीज ठीक हो चुके हैं और अभी 34,555 मरीज उपचाराधीन हैं। गुजरात में अब तक 84.04 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक और 11.61 लोगों को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें